पंजाबी सिंगर बानी संधू का नया गाना 8 पर्चे रिलीज हुआ है। इसका वीडियो यूट्यूब पर पॉपुलर हो रहा है। इस गाने में म्यूजिक गुर सिद्धू का है और वह वीडियो में नजर भी आ रहे हैं। वीडियो के डायरेक्टर आरिश और सुख डी हैं। गाने के बोल जस्सी लोखा ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक बेहद फास्ट है, वहीं इसके बोल पुरानी पंजाबी बोलियों की याद दिलाते हैं।