पत्नी और पति की जोड़ी कलक और इंक जैसी होती है - यही सुख संधू के नए गाने गान्नी में। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक नई ब्याहता पत्नी नहीं चाहती कि उसका पति एकदम से काम के लिए बाहर जाए। लेकिन हालात को जानते हुए वह उसे रोक भी नहीं पा रही है। उसके इन्हीं जज्बातों को शब्दों में पिरोया है सुख संधू ने और इस गाने को आवाज भी दी है। गाने का म्यूजिक बीट इंस्पेक्टर की ओर से है। अगर आपको अपनी चाहत बयां करने के लिए आम गानों से हटकर कुछ चाहिए तो बेशक सुख संधू का गाना गान्नी आपके लिए ही है।