मशहूर सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरिक जी मान ने एक्ट्रेस सिमरन कौर से शादी कर ली है। हाल ही में दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि गुरिक जी मान की शादी में बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ पंजाबी सिनेमा के भी कई स्टार्स नजर आए। जी हां, बादशाह, विक्की कौशल, जस्सी गिल, शगुन मेहता जैसे कई स्टार्स नजर आए। वहीं शादी के जोड़े में सिमरन कौर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
हाल ही में गुड न्यूज एक्टर दिलजीत दोसांझ ने शादी की तस्वीरें शेयर कर गुरिक जी मान को शादी की बधाईयां दी है। उन्होंने लिखा- बहुत-बहुत मुबारकां गुरिक वीरे और सिमरन, भगवान तुम दोनों खुश रखें। सामने आई शादी की तस्वीरों में गुरीक पीले रंग का कुर्ता और ग्रे पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं।
वहीं, सिमरन लाल रंग के लहंगे और हैवी एम्ब्रोइडरी वाले रेड दुपट्टे में खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि शादी से पहले सिमरन की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की भी तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी।
सिमरन कौर बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। फिल्मी दुनिया में आने से पहले वो साल 2008 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था। उन्होंने फिल्म हम जो चाहें से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके साथ ही वो पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी है। जिसमें मुंडेया तो बच के रही', 'किस किसको प्यार करूं जैसी कई फिल्में शामिल हैं। फिल्म किस किसको प्यार करूं उन्होंने कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका निभाई थी।
बात करें गुरिक मान जी की तो पिता की तरह ही एक सिंगर है। वो अपने पिता गुरदास मान के पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। गुरिक मान जी पंजाबी इंडस्ट्री में वो एक जाना-माना नाम है।