Water Bottle पर लिखी Expiry Date किसकी होती है, पानी की या बोतल की, कभी सोचा है आपने

क्या आपने यह कभी सोचा है कि जो पानी की बोतलें हम खरीदकर पीते हैं, उस पर लिखी एक्सपायरी डेट किसकी होती है? क्या वह पानी के लिए लिखी गई होती है या फिर उस बोतल के लिए जिसमें पानी भरकर बेचा जा रहा है? आज हम आपके इसी भ्रम को दूर करने जा रहे हैं और इसके पीछे की वजह भी बताने जा रहे हैं।

पीने लायक नहीं बचा पानी
01 / 07
Image Credit : IStock

पीने लायक नहीं बचा पानी

इस धरती पर प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि इंसानों के पीने लायक पानी अब नाम मात्र का बचा है। पानी इस कदर दूषित हो चुका है कि लोग पानी पीने के लिए अपने घरों में वॉटर प्यूरिफायर लगवा रखे हैं ताकि वे स्वच्छ जल पी सकें।

पानी की बोतल खरीदकर पी रहे हैं लोग
02 / 07
Image Credit : IStock

पानी की बोतल खरीदकर पी रहे हैं लोग

सवच्छ पानी कहीं भी नहीं मिल रहा है। लोग जब बाहर होते हैं तो वे मिनिरल वॉटर खरीदकर पीते हैं। 20 रुपए की आने वाली बोतलों को साफ पानी कहकर बेचा जाता है।

बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट किसकी
03 / 07
Image Credit : IStock

बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट किसकी​

अगर आपने गौर किया हो तो इन बोतलों पर आपने वॉटर बॉटल की कीमत, मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट लिखा देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि इन बोतलों पर लिखी एक्सपायरी डेट आखिर किसकी होती है?

कर लें कन्फ्यूजन दूर
04 / 07
Image Credit : IStock

कर लें कन्फ्यूजन दूर

क्या ये पानी की एक्सपायरी डेट होती है या फिर ये उस बोतल की होती है जिसमें पानी बिक रहा है? आइए आज हम आपके इसी भ्रम को दूर कर देते हैं। शायद ही अब तक ये बात आपको पता होगी।

बोतल के प्लास्टिक के लिए होती है एक्सपायरी डेट
05 / 07
Image Credit : IStock

बोतल के प्लास्टिक के लिए होती है एक्सपायरी डेट​

दरअसल, पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट वास्तव में उस बोतल के प्लास्टिक के लिए होती है, ना कि उसमें रखे पानी के लिए। ऐसा इसलिए क्योंकि समय के साथ प्लास्टिक में मौजूद रसायन पानी में घुल जाते हैं और ये पानी को खराब कर देते हैं।

सेहत के लिए हानिकारक
06 / 07
Image Credit : IStock

सेहत के लिए हानिकारक

जिससे पानी का स्वाद और गंध दोनों बदल जाते हैं और यह हमारी सेहत के लिए भी काफी हानिकारक होती है। ऐसे में एक्सपायरी डेट के बाद बोतल का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

प्लास्टिक का रसायन कर देता है पानी खराब
07 / 07
Image Credit : IStock

प्लास्टिक का रसायन कर देता है पानी खराब

आपने देखा होगा कि अधिकतर पानी की बोतलें प्लास्टिक की होती हैं। ऐसे में एक निश्चित समय के बाद प्लास्टिक के अणु धीरे-धीरे टूटने लगते हैं जिससे उसमें मिला रसायन पानी में घुलने लगता है और ये पानी को खराब कर देता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited