​ये है भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील, पक्षियों के लिए मानी जाती है स्‍वर्ग​

Saltiest Lake in India: यदि पृथ्‍वी पर जल की बात करें तो इसकी मात्रा तो बहुत है मगर पीने योग्‍य केवल तीन प्रतिशत ही है। साफ और मीठे पानी का अधिकांश भाग ग्लेशियर और ध्रुवीय बर्फ के रूप में जमा हुआ है। 0.6% पानी ही नदियों, झीलों और तालाबों में पीने योग्‍य है। वहीं, भारत में एक ऐसी झील भी है जो खारे पानी की सबसे बड़ी झील है। आज हम आपको इसके बारे में कुछ रोचक बातें बताते हैं।

आइए जानते हैं
01 / 05

​आइए जानते हैं:​

भारत में खारा पानी
02 / 05

​भारत में खारा पानी​

पृथ्‍वी की बात करें तो इस पर लगभग 97 फीसदी पानी सॉल्ट वॉटर के रूप में उपस्थित है। यह पानी पीने योग्‍य नहीं है। मगर, भारत में सबसे ज्यादा खारे पानी की मौजूदगी की बात करें तो ये समुद्र में पाया जाता है।

कहां पर है ये झील
03 / 05

​कहां पर है ये झील​

समुद्र से भी ज्यादा खारा पानी राजस्थान की सांभर झील में पाया जाता है। यह जयपुर के पास है और 80 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यह झील जयपुर और नागौर जिलों में फैली हुई है।

क्यों खारा है इसका पानी
04 / 05

​क्‍यों खारा है इसका पानी​

दावा है कि, इस झील में सोडियम क्लोराइड की मात्रा अत्‍यधिक है। इससे कुल नमक का लगभग 10 फीसदी तक उत्पादन होता है। सॉल्ट कंसंट्रेशन समुद्री पानी से भी ज्यादा होने के कारण इसे ही हाइपरसैलिन कहा जाता है। ऐसे में इसकी एक बूंद ही खारेपन का अनुभव करा देती है।

पक्षियों का स्वर्ग
05 / 05

​पक्षियों का स्‍वर्ग​

सांभर झील को प्रवासी पक्षियों जैसे- फ्लेमिंगो आदि के लिए स्‍वर्ग माना जाता है। गौरतलब है कि, इस झील से हर साल लाखों टन नमक निकाला जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited