पत्नी ने आठ पतियों के लिए मांग में भरा सिंदूर, बोली- सबसे जान से ज्यादा है मुझे प्यार

सोशल मीडिया में एक महिला की तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं। इसमें महिला ने अपनी मांग में आठ जगह सिंदूर भरा हुआ है। उससे इसकी वजह पूछी गई तो उसने बड़ा अजीबोगरीब जवाब दिया। महिला कहती है कि उसके उसके आठ पति हैं और सभी के लिए मांग में सिंदूर भरा है।

हिंदू धर्म में सिंदूर की बहुत मान्यता है। सिंदूर किसी महिला के सुहाग की निशानी होती है। महिला की मांग में सिंदूर है तो उसे सुहागन माना जाता है। मगर अभी एक महिला सिंदूर की वजह से खासी चर्चा में है।
01 / 05

हिंदू धर्म में सिंदूर की बहुत मान्यता है। सिंदूर किसी महिला के सुहाग की निशानी होती है। महिला की मांग में सिंदूर है तो उसे सुहागन माना जाता है। मगर अभी एक महिला सिंदूर की वजह से खासी चर्चा में है। ​

महिला ने अपनी मांग में सिंदूर को इस तरह लगाया है कि देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल महिला ने अपने सिर में आठ मांग बनाई हैं और उन सबमें सिंदूर लगाया है।
02 / 05

महिला ने अपनी मांग में सिंदूर को इस तरह लगाया है कि देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल महिला ने अपने सिर में आठ मांग बनाई हैं और उन सबमें सिंदूर लगाया है।​

महिला से जब इसकी वजह पूछी तो उसने बड़ा अजीबोगरीब जवाब दिया। महिला ने बताया कि उसके आठ पति है और उन सबके लिए उसने में अपनी आठ मांग में सिंदूर लगाया है।
03 / 05

महिला से जब इसकी वजह पूछी तो उसने बड़ा अजीबोगरीब जवाब दिया। महिला ने बताया कि उसके आठ पति है और उन सबके लिए उसने में अपनी आठ मांग में सिंदूर लगाया है।

इसपर महिला से सवाल पूछा गया कि क्या उसे इनसे प्यार है। महिला तपाक से जवाब देती है कि उसे सभी से अपनी जान से ज्यादा है प्यार है और इसीलिए सभी के नाम का सिंदूर मांग में भरा है।
04 / 05

इसपर महिला से सवाल पूछा गया कि क्या उसे इनसे प्यार है। महिला तपाक से जवाब देती है कि उसे सभी से अपनी जान से ज्यादा है प्यार है और इसीलिए सभी के नाम का सिंदूर मांग में भरा है।​

महिला से जुड़ा वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं। हालांकि स्पष्ट कर दें महिला की ये तस्वीरें किसी प्रैंक का हिस्सा ज्यादा मालूम होती हैं। ऐसे में इन्हें सिर्फ मनोरंजन के लिए देखा जा चाहिए।
05 / 05

महिला से जुड़ा वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं। हालांकि स्पष्ट कर दें महिला की ये तस्वीरें किसी प्रैंक का हिस्सा ज्यादा मालूम होती हैं। ऐसे में इन्हें सिर्फ मनोरंजन के लिए देखा जा चाहिए।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited