इस देश में एयरपोर्ट की संख्या हैरान करने वाली, बिना कैलकुलेटर दुनिया का कोई शख्स नहीं गिन सकता

Most Number of Airports Country: इस दुनिया में मौजूद अधिकतर देशों में एयरपोर्ट मौजूद हैं। इन एयरपोर्ट से प्लेन लेकर यात्रीगण अपने गंतव्य को जाते हैं। धरती पर कई ऐसे देश हैं, जहां एयरपोर्ट की संख्या काफी कम है। दूसरी तरफ आज हम आपको धरती के सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाले देश के बारे में बताने जा रहे हैं।

सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला देश
01 / 08
Image Credit : IStock

सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला देश

क्या आप जानते हैं कि धरती पर सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला देश कौन सा है? यकीनन उस देश में एयरपोर्ट की कुल संख्या जानकर आपको हैरानी होगी।

हर छोटे से बड़े कस्बे में एयरपोर्ट
02 / 08
Image Credit : IStock

हर छोटे से बड़े कस्बे में एयरपोर्ट

हम जिस देश की बात करने जा रहे हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके हर छोटे से बड़े कस्बे में कोई न कोई एयरपोर्ट मौजूद है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट
03 / 08
Image Credit : IStock

संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट

संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का वह देश है, जहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट मौजूद हैं। यहां हर समय दूसरे देश में जाने की कनेक्टिविटी मौजूद है।

16 हजार से ज्यादा एयरपोर्ट
04 / 08
Image Credit : IStock

16 हजार से ज्यादा एयरपोर्ट

अमेरिका में 16,116 एयरपोर्ट मौजूद हैं। देश की विशाल भूभाग के कारण इस देश में इतने अधिक एयरपोर्ट होना यहां की जरूरत भी है।

तीन तरह से करते हैं काम
05 / 08
Image Credit : IStock

तीन तरह से करते हैं काम

अमेरिका के ये एयरपोर्ट तीन तरह से काम करते हैं- कमर्शियल, निजी और सैन्य। इससे अमेरिका के व्यापार, सैन्य और टूरिज्म तीनों सेक्टर को मजबूती मिलती है।

दूसरे नंबर पर कौन सा देश
06 / 08
Image Credit : IStock

दूसरे नंबर पर कौन सा देश

दुनिया में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर मौजूद है। जहां 5 हजार से थोड़ा ज्यादा एयरपोर्ट मौजूद हैं।

तीसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
07 / 08
Image Credit : IStock

तीसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया भले ही जनसंख्या के मामले में छोटा देश है, लेकिन दुनिया के सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाले देशों की सूची में इसका नंबर तीसरा है।

जनसंख्या कम लेकिन विशाल भूभाग
08 / 08
Image Credit : IStock

जनसंख्या कम लेकिन विशाल भूभाग

भले ही ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या कम है, लेकिन उसका भूभाग विशाल है। यहां छोटे शहरों और द्वीपों तक पहुंचने के लिए एयर ट्रैवल सबसे मुख्य साधन है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited