PM-KISAN की 20वीं किस्त जल्द आने की उम्मीद, ऐसे चेक करें स्टेटस
PM kisan yojana 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 20वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार इस किस्त को जून 2025 के अंत तक जारी कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है। इससे पहले 19वीं किस्त फरवरी 2025 में किसानों को ट्रांसफर की गई थी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त जल्द आ सकती है।

किस्त की टाइमलाइन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त को लेकर किसानों में खासा उत्साह है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त जून 2025 के अंतिम सप्ताह तक किसानों के अकाउंट में आ सकती है। इससे पहले 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी।

किसे मिलेगा लाभ?
PM-KISAN योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी (eKYC) सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इसके अलावा, आधार नंबर का बैंक अकाउंट से लिंक होना, और भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन भी अनिवार्य है। यदि इनमें से कोई भी प्रक्रिया अधूरी पाई जाती है, तो किसान को इस किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा। हालांकि, बाद में सारी जानकारी अपडेट होने पर बकाया राशि अगली किस्त के साथ दी जा सकती है।

कितने किसान कर रहे हैं इंतजार?
देशभर में करीब 9 करोड़ से अधिक किसान इस 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इन सभी किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है और अधिकतर ने जरूरी दस्तावेज भी अपडेट कर लिए हैं। जिन किसानों की जानकारी सरकार द्वारा वेरिफिकेशन नहीं हो पाई है, उन्हें इस बार की किस्त नहीं मिलेगी, लेकिन उनकी स्थिति सुधरने पर उन्हें अगले भुगतान साइकिल में शामिल किया जाएगा।

कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस?
किसान अपने PM-KISAN भुगतान के स्टेटस और नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, यह जानने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Know Your Status’ या ‘Beneficiary List’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद किसान को आधार नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा। इसके जरिए किसान यह देख सकते हैं कि उनकी किस्त जारी हुई है या नहीं।

योजना से अब तक कितना पैसा बंटा?
2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को ट्रांसफर की जा चुकी है। बता दें कि प्रत्येक लाभार्थी किसान को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो कि तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये के रूप में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होते हैं।

शुभांशु शुक्ला तो आ गए पृथ्वी पर वापस, पर ISS में अभी कितने अंतरिक्ष यात्री हैं मौजूद?

Top 7 TV Gossips: 'क्योंकि सास भी...' में वापसी करेंगे पुल्कित सम्राट, 'उड़ने की आशा' में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री

बिहार को 'अमृत' की रफ्तार, 130 KM की स्पीड से 4 नई ट्रेनें दौड़ेंगी यूपी टू बंगाल

Chanakya Niti: भूलकर भी इ 5 मौकों पर ना खोले मुंह, चुप रहना सबसे बेहतर, मान लें चाणक्य की बात

मैनचेस्टर में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रवींद्र जडेजा

Cloud Seeding: क्या होता है 'क्लाउड सीडिंग', परीक्षा की दृष्टि से क्यों है जरूरी

किंग कोबरा और नेवला की लड़ाई का सबसे खौफनाक Video आया सामने, देखकर राहगीरों की अटक गई सांसें

छांगुर बाबा का साम्राज्य जांच के घेरे में, ED ने यूपी और मुंबई में धर्मांतरण रैकेट का किया पर्दाफाश, मिले 'अहम सुराग'

19 जुलाई का राशिफल, क्या शनिवार को इन राशियों पर प्रसन्न होंगे भोलेनाथ, जानें उपाय, शुभ अंक व रंग

How To Make Paneer At Home: घर पर बनाएं सॉफ्ट-सॉफ्ट पनीर, देखें घर पर पनीर कैसे बनाते हैं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited