क्या आपके नाम से चल रही हैं फर्जी सिम? चुटकी में चलेगा पता

SIM Card: अपने नाम से कई सिम कार्ड लेना आपको मुसीबत में डाल सकता है। अगर आपने टेलीकॉम कानून द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा सिम कार्ड लिए हैं, तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आपके आधार कार्ड पर किसी और ने सिम कार्ड लिया हुआ है और इससे कोई साइबर क्राइम या कोई अन्य क्राइम होता है तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

ऐसे चलेगा पता
01 / 05

ऐसे चलेगा पता

अक्सर लोगों को यह नहीं पता रहता कि हमारे आधार कार्ड से कितने नंबर चल रहे हैं यानी आपकी आईडी से कौन कौन सिम का यूज कर रहा है। यहां हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप एक मिनट में चेक कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से फ्रॉड
02 / 05

मोबाइल नंबर से फ्रॉड

कई बार तो ऐसा हो जाता है कि हमारे मोबाइल नंबर से फ्रॉड हो जाता है और हमें कानों कान खबर भी नहीं लगती। हालांकि इस फ्रॉड को रोकने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने बड़ा कदम उठाया है। और आप फटाफट पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम हैं।

संचार साथी पोर्टल
03 / 05

'संचार साथी' पोर्टल

आपको सरकारी 'संचार साथी' नाम के पोर्टल पर जाना है। यहां आपको निर्धारित कॉलम में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर कैप्चा टाइप करें। एक बार हो जाने के बाद 'वैलिडेट कैप्चा' पर क्लिक करें। कैप्चा वैलिडेट होने के बाद एक OTP आएगा, प्राप्त OTP को निर्धारित कॉलम में टाइप करें।

स्टेप-2
04 / 05

स्टेप-2

इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा और यह दिखाएगा कि आपके नाम पर कितने कनेक्शन हैं। इस पेज पर, आपके पास तीन विकल्प हैं- 'नॉट माई नंबर', 'नॉट रिक्वायर्ड' और 'रिक्वायर्ड'। यदि आपको लगता है इनमें से कोई नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको उसको नॉट माई नंबर पर क्लिक करके बंद करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।और पढ़ें

अधिकतम कितने सिम रख सकते हैं एक्टिव
05 / 05

अधिकतम कितने सिम रख सकते हैं एक्टिव

टेलीकॉम एक्ट 2023 के तहत, अगर कोई व्यक्ति नौ से ज्यादा सिम कार्ड रखता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के सिम से कोई फ्रॉड का मामला सामने आता है, तो इसमें तीन साल तक की जेलऔर 50 लाख रुपये तक का जुर्माने का भी प्रावधान है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited