ATM से निकलेगा राशन, लाइन में लगने की जरुरत नहीं, बस करना होगा ये काम

Ration ATM: सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत अब राशन दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल कांग्रेस में एरिक्सन कंपनी ने बायोमेट्रिक आधारित राशन एटीएम (Biometric Ration ATM) लॉन्च किया। यह मशीन एक बार में 25-30 किलोग्राम राशन प्रदान करने में सक्षम है, जिससे राशन वितरण और अधिक आसान और तेज होगा।

अब राशन के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं
01 / 06
Image Credit : X/istock

​अब राशन के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं​

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत मिलने वाले राशन को अब राशन दुकानों से लेने की जरुरत नहीं होगी। एरिक्सन कंपनी ने मोबाइल कांग्रेस में एक नई तकनीक "राशन एटीएम" लॉन्च की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

कैसे काम करता है राशन एटीएम
02 / 06
Image Credit : X/istock

​कैसे काम करता है राशन एटीएम?​

यह एटीएम मशीन बायोमेट्रिक प्रणाली पर आधारित है। व्यक्ति अंगूठे की पहचान से मशीन को सक्रिय करता है और तय कोटे के अनुसार राशन प्राप्त कर सकता है। एक बार में यह मशीन 25 से 30 किलोग्राम तक अनाज देने में सक्षम है।

कोटे के अनुसार सुविधाजनक वितरण
03 / 06
Image Credit : X/istock

​कोटे के अनुसार सुविधाजनक वितरण​

उदाहरण के लिए अगर किसी लाभार्थी का कोटा 20 किलोग्राम है, तो मशीन यह जानकारी स्क्रीन पर दिखाएगी। अगर वह व्यक्ति उस समय केवल 10 किलोग्राम राशन लेना चाहता है, तो शेष 10 किलोग्राम बाद में किसी भी समय लिया जा सकता है।

देश में कहीं से भी लें अपना राशन
04 / 06
Image Credit : X/istock

​देश में कहीं से भी लें अपना राशन​

राशन एटीएम को देशभर में इस तरह नेटवर्क से जोड़ा जाएगा कि कोई भी व्यक्ति भारत के किसी भी हिस्से में जाकर अपना राशन प्राप्त कर सकेगा। यह सुविधा "वन नेशन, वन राशन कार्ड" योजना के तहत और अधिक कारगर सिद्ध होगी।

किन राज्यों में शुरू हुआ यह सिस्टम
05 / 06
Image Credit : X/istock

​किन राज्यों में शुरू हुआ यह सिस्टम?​

उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों के कई शहरों में यह सिस्टम आरंभ हो चुका है। बनारस, गोरखपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों में राशन एटीएम मशीनें लगाई गई हैं। कंपनी के अनुसार एक मशीन में 500 किलोग्राम तक राशन स्टोर किया जा सकता है और सिर्फ 30 सेकेंड में वितरण हो जाता है।

24x7 सुविधा बिना दुकान के इंतजार के
06 / 06
Image Credit : X/istock

​24x7 सुविधा, बिना दुकान के इंतजार के​

राशन एटीएम 24 घंटे उपलब्ध रहेगा, जिससे लोगों को अब दुकान खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह मशीन चावल, गेहूं, दाल जैसे अनाज वितरित करने में सक्षम है। सरकार इस समय 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है और इस तकनीक से वितरण प्रणाली और पारदर्शी बनेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited