आखिर बैंकॉक की नाइटलाइफ में क्या है खास, पैसा बहाकर जाते हैं भारतीय, जान लो सबकुछ

Bangkok Famous For: भारत से हर साल लाखों पर्यटक बैंकॉक की यात्रा करते हैं। बैंकॉक का नाम सुनते ही पहला ख्याल नाइटलाइफ का ही आता है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिरकार बैंकॉक की नाइटलाइफ में ऐसा क्या खास है जो लोग यहां खिंचे चले जाते हैं।

बैंकॉक टूरिज्म
01 / 06

बैंकॉक टूरिज्म

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक टूरिस्ट के बीच खासकर भारतीय पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर हुई है। हर साल लाखों की संख्या में भारत से लोग बैंकॉक की यात्रा कर रहे हैं। बैंकॉक की यात्रा करने के पीछे का बड़ा कारण वहां की शानदार नाइटलाइफ है।

बैंकॉक नाइटलाइफ
02 / 06

बैंकॉक नाइटलाइफ

बैंकॉक में रात का माहौल काफी जीवंत होता है। रात के समय यहां पर्यटक कई यूनीक तरह की गतिविधियों का अनुभव कर सकते हैं जैसा अनुभव शायद ही उन्हें कहीं मिले। थाई डांस और कॉकटेल शोज यहां की जान है।

बार और क्लब
03 / 06

बार और क्लब

बैंकॉक में शानदार बार और नाइटक्लब मौजूद हैं जहां पूरी रात पर्यटक बिना रोकटोक के जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आपको लाइव म्यूजिक का शौक है तो ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है।

थाई मसाज और स्पा
04 / 06

थाई मसाज और स्पा

थकान को दूर करने के लिए बैंकॉक में एक से बढ़कर एक स्पा और मसाज के विकल्प मौजूद हैं। यहां जाकर आप रिलैक्स कर सकते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते।

दर्शनीय स्थल रात में
05 / 06

दर्शनीय स्थल रात में

रात के समय शांतिपूर्ण माहौल की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए भी बैंकॉक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। रात के समय यहां गोल्डन माउंट और टेंपल ऑफ डॉन जाया जा सकता है।

पेटपोंग और नाना प्लाजा
06 / 06

पेटपोंग और नाना प्लाजा

बैंकॉक में वयस्कों के लिए कई पॉपुलर नाइटलाइफ ट्रैवल डेस्टिनेशन जैसे पेटपोंग और नाना प्लाजा हैं। पुलिस की देखरेख में यहां कानूनी तरीके से लीगल हर गतिविधी होती है। ये जगह क्लब, बार और एंटरटेनमेंट के लिए फेमस है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited