जंगल सफारी का उठाओ मजा, पास से देख आओ बाघ, गोरखपुर से सिर्फ 80 km है दूर

Sohagi Barwa wildlife sanctuary: शहर की भाग-दौड़ से दूर किसी ऐसी शांत और खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस पर जाना चाहते हैं जहां पर कम खर्चें में आप दिल खोलकर एन्जॉय कर सकें तो इसके लिए गोरखपुर के बेहद नजदीक एक शानदार लोकेशन है जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं।

गोरखपुर
01 / 06

गोरखपुर

गोरखपुर बेहद प्राचीन जगह है। मान्यता है कि इसका इतिहास द्वापरयुग में पांडवो के समय से है। गोरखनाथ बाबा की धरती कहे जाने वाले गोरखपुर के पास घूमने के लिए कई शानदार टूरिस्ट स्पॉट हैं। शहर की भाग-दौड़ से दूर यहां आप 2 पल शांति में बिता सकते हैं।

सोहागी बरवा वन्यजीव अभयारण्य
02 / 06

सोहागी बरवा वन्यजीव अभयारण्य

गोरखपुर से तकरीबन 80 किमी की दूरी पर सोहागी बरवा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है। शहर के शोर से दूर एकांत में बसी इस जगह पर आप वन्यजीवन को करीब से देख सकते हैं। यहां का टाइगर रिजर्व देशभर में फेमस हो रहा है।

खूबसूरती का दीदार
03 / 06

खूबसूरती का दीदार

सोहागी बरवा वन्य जीव अभ्यारण्य को 1987 में पुराने गोरखपुर वन प्रभाग से अलग करके बनाया गया था। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में स्थित ये जगह टूरिस्ट के लिए बेहद आकर्षक जगहों में से एक है। इस अभयारण्य में कई तालाब, झीलें और खुले घास के खूबसूरत मैदान हैं।

समृद्ध वनस्पति से भरा इलाका
04 / 06

समृद्ध वनस्पति से भरा इलाका

साल, बरगद, पलाश और अन्य विविध प्रकार के वृक्षों का दीदार आप यहां आकर कर सकते हैं। यह अभयारण्य समृद्ध वनस्पति से भरा है जिसे देखना अपने आप में एक मनोरम एहसास है।

सफारी
05 / 06

सफारी

यहां पर्यटकों के लिए सफारी का आयोजन भी किया जाता है। प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के साथ-साथ पर्यटक यहां जंगल सफारी का मजा भी उठा सकते हैं।

विभिन्न प्रकार के जानवर देखने का मौका
06 / 06

विभिन्न प्रकार के जानवर देखने का मौका

यहां आकर आप तेंदुआ, बाघ, जंगली बिल्ली, छोटी भारतीय सिवेट, लंगूर, हिरण, नीलगाय को करीब से देख सकते हैं। पक्षियों में छोटा जलकाग, सर्प पक्षी, ब्राहिमिनी बत्तख, सामान्य टील, छोटा बगुला, मवेशी बगुला, पैडी पक्षी आपको देखने को मिलेंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited