कर्नाटक की इस जगह में बसी है खूबसूरती, खूबसूरती में गोवा को कर दे फेल

Gokarna Tourist Places: कर्नाटक के तट पर एक ऐसा जगह बसा है कि जिसकी अछूती खूबसूरती आपको गोवा से बेहतर आनंद देगी। यह एक ऐसी जगह है जहां लोग आपाधापी भरी जिंदगी की भागदौड़ से ब्रेक लेकर समुद्र तटों और प्राचीन मंदिरों के बीच अदभुत शांति का अनुभव कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास जगह के बारे में।

कर्नाटक का शहर
01 / 06

कर्नाटक का शहर

कर्नाटक के किनारे बसा यह ऐसा शहर है कि जिसकी खूबसूरती और शांति के चर्चे तो खूब होते हैं लेकिन एक अधिक प्रसिद्ध पड़ोसी गोवा की वजह से इसका पर्यटन फीका पड़ जाता है। यही चीज इस खास जगह की शांति बनाए रखती है। हम बात कर रहे हैं आध्यात्मिक महत्व और सुंदर-शांत वातावरण के लिए जाना जाने वाले गोकर्ण की।

गोकर्ण
02 / 06

गोकर्ण

गोकर्ण कर्नाटक में कारवार के तट पर मौजूद एक छोटा शहर है। अपने समुद्र तटों, प्राचीन मंदिरों और लुभावने दृश्यों की वजह से ये जगह पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है। पिछले कई वर्षों से ये जगह युवाओं के साथ-साथ विदेशी सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है। आप भी छुट्टियों का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो आपको एक बार गोकर्ण जरूर जाना चाहिए।

समुद्र तटों की भरमार
03 / 06

समुद्र तटों की भरमार

गोकर्ण में कई बीच हैं, इनमें सबसे प्रसिद्ध ओम बीच है। जो आध्यात्मिक साधकों और रोमांच प्रेमियों दोनों को आकर्षित करता है। भीड़भाड़ से बचकर समुद्र तटों का मजा चाहने वालों के लिए कुडले बीच, हाफ मून बीच और पैराडाइज बीच जैसे कई शांत समुद्र तट एकदम सही ऑप्शन हैं।

एडवेंचर प्रेमियों का स्वर्ग
04 / 06

एडवेंचर प्रेमियों का स्वर्ग

एडवेंचर की तलाश करने वालों के लिए, गोकर्ण में कुछ शानदार एक्टिविटीज की व्यवस्था है, जिसमें हरे-भरे जंगल के रास्तों और चट्टानों के किनारे से होते हुए और समुद्र तटों तक की ट्रैकिंग करना शामिल है। इसके अलावा कयाकिंग, पैरासेलिंग और जेट-स्कीइंग जैसे कई वॉटर स्पोर्ट्स के भी ऑप्शन हैं।

ठहरने-खाने की व्यवस्था
05 / 06

ठहरने-खाने की व्यवस्था

गोकर्ण में बजट-फ्रेंडली गेस्टहाउस से लेकर मिडियम रेंज के रिसॉर्ट तक कई रुकने के इंतजाम हैं, जो इसे पर्यटकों के लिए सुलभ बनाते हैं। अब गोकर्ण में समुद्र तटों पर कैफे और सुंदर होमस्टे की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही यहां सादे शाकाहारी खाने से लेकर और सीफूड तक और पारंपरिक लोकल खानों के कई ऑप्शन हैं।

कब जाएं गोकर्ण
06 / 06

कब जाएं गोकर्ण

गोकर्ण घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के बीच है, जब मौसम सामान्य रहता है और आसमान साफ होता है। मानसून के मौसम में गोकर्ण जाने से बचें, क्योंकि बारिश आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited