सिर्फ 200 रु में स्टे और 5 स्टार जैसी सुविधाएं, ट्रैवलर्स के लिए वरदान है भोपाल जंक्शन में खुला पॉड होटल

Pod Hotel Bhopal: पॉड होटल उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है जो कम पैसों में कुछ समय के लिए स्टे का विकल्प तलाश रहे होते हैं। भोपाल के रेलवे स्टेशन पर पॉड होटल खोला गया है जिसमें मिलने वाली सुविधाएं किसी भी 5 स्टार होटल को टक्कर देती हैं।

ट्रैवलर्स की तकलीफ
01 / 06

​ट्रैवलर्स की तकलीफ​

ट्रैवलर्स को अक्सर थोड़े समय के लिए अच्छी और सस्ती रहने की जगह ढूंढना मुश्किल होती है। ऐसे में पर्यटकों के लिए पॉड होटल वरदान से कम नहीं हैं जहां आप आराम कर सकते हैं, फ्रेश हो सकते हैं।

भोपाल में पॉड होटल
02 / 06

​भोपाल में पॉड होटल​

जैपनीज ट्रेंड का पॉड होटल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर खोला गया है। तमाम तरह की सुविधाओं के साथ-साथ इस पॉड होटल को ओपन किया गया है जिसका फोकस यात्रियों को कंफर्ट प्रदान करना है।

पॉकेट फ्रेंडली
03 / 06

​पॉकेट फ्रेंडली​

पॉड होटल की सुविधाएं बेहतरीन एक्सपीरियंस पर तो फोकस करेंगी ही इसके साथ ही यह पॉकेट फ्रेंडली भी है जहां यात्री कम पैसों में शानदार होटल वाली सुविधाओं का मजा उठा सकेंगे।

पॉड होटल का किराया
04 / 06

​पॉड होटल का किराया​

भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर इस सुविधा को शुरू किया गया है। यात्री सिर्फ 200 रुपए में सिंगल पॉड का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा फैमिली पॉड भी उपलब्ध हैं जहां यात्री ठहर सकते हैं।

पॉड होटल में ये हैं सुविधाएं
05 / 06

​पॉड होटल में ये हैं सुविधाएं​

इस पॉड होटल में सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से ये पॉड होटल लैस हैं इसके अलावा यहां आपको वाई-फाई, पुरुषों और महिलाओं के लिए शौचालय, गीजर, लॉकर, लगेज रूम, चार्जिंग पॉइंट और टीवी भी मिल जाएगी।

तेजी से हो रहा है पॉपुलर
06 / 06

​तेजी से हो रहा है पॉपुलर​

भारत में मौजूदा समय में पॉड होटल तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अब आपको पॉड होटल देखने को मिल जाएंगे जहां बिना स्टेशन से बाहर निकले आप कुछ समय के लिए ठहर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited