सुरक्षित है लद्दाख घूमना, हिमालय में छिपा है भारत का रत्न, रोमांच से भरी होगी यात्रा

Ladakh Tourism: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद लद्दाख के टूरिज्म पर क्या असर पड़ेगा या पड़ सकता है ये सवाल पर्यटकों के मन में घूम रहा होगा। भारत का रत्न लद्दाख घूमने-फिरने के लिए एकदम सुरक्षिता है और पर्यटक यहां जा सकते हैं।

पहलगाम में आतंकी हमला
01 / 06

​पहलगाम में आतंकी हमला​

आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर पहलगाम में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। यह आतंकवादी हमला साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है।

पर्यटकों को दिया आश्वासन
02 / 06

​पर्यटकों को दिया आश्वासन​

लद्दाख के पर्यटन हितधारकों ने विदेशी और घरेलू पर्यटकों को केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में सुरक्षित यात्रा का आश्वासन दिया है। देश, विदेश के पर्यटकों से अपील की गई है कि लद्दाख पूरी तरह से सुरक्षित है और बिना भय के यहां यात्रा की जा सकती है।

कश्मीर का हिस्सा नही है लद्दाख
03 / 06

​कश्मीर का हिस्सा नही है लद्दाख​

लद्दाख जम्मू और कश्मीर का हिस्सा नहीं है यह स्वतंत्र केंद्र शासित प्रदेश है। 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू और कश्मीर राज्य को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया था।

कैंडल मार्च का अयोजन
04 / 06

​कैंडल मार्च का अयोजन​

आतंकवादी हमले के विरोध में लद्दाख में पर्यटन संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी धार्मिक समूहों द्वारा संयुक्त रूप से कैंडल मार्च भी आयोजित किया गया।

रोमांचकारी अनुभव
05 / 06

​रोमांचकारी अनुभव​

रोमांचकारी अनुभव के लिए पर्यटक लद्दाख की यात्रा कर सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, नीली झील और बौद्ध मठ इस जगह को मनमोहक बनाती है। हर साल देश-विदेश से हजारों पर्यटक रोमांचकारी अनुभव के लिए लद्दाख आते हैं।

लद्दाख के प्रमुख पर्यटन स्थल
06 / 06

​लद्दाख के प्रमुख पर्यटन स्थल​

पैंगोंग झील, नुब्रा वैली, खारदुंग ला पास, त्सो मोरीरी झील, हेमिस मठ, लेह लद्दाख के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। मई से सितंबर के बीच यहां यात्रा करने का बेस्ट टाइम होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited