नैनीताल से सिर्फ 25km दूर बसा है स्वर्ग, विदेशी भक्तों की रहती है भीड़, शायद ही जानते होगे नाम

Nainital Nearest Places To Visit: शांत वातावरण और दिव्य अनुभव के लिए अगर आप किसी डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो फिर ऐसा संभव है। नैनीताल के बेहद पास एक ऐसी ऑफबीट जगह मौजूद है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। हालांकि, यहां विदेशी भक्तों का तांता लगा रहता है।

नैनीताल
01 / 06

नैनीताल

उत्तराखंड राज्य का प्रसिद्ध हिल स्टेशन नैनीताल पर्यटकों को खासा लुभाता है। शांत वातावरण और झीलों के लिए फेमस नैनीताल अगर आप इस बार जाएं तो इसके बेहद पास मौजूद एक ऐसी डेस्टिनेशन है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं।

पायलट बाबा आश्रम
02 / 06

पायलट बाबा आश्रम

नैनीताल शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पायलट बाबा आश्रम स्थित है। रानीखेत रोड पर स्थित ये आश्रम शांति, ध्यान और योग की तलाश में आने वाले पर्यटकों के लिए जन्नत से कम नहीं है।

महल से कम नहीं है आश्रम
03 / 06

महल से कम नहीं है आश्रम

पायलट बाबा आश्रम की स्थापना 80 के दशक में पायलट बाबा ने की थी। इस आश्रम में 100 से भी अधिक कमरे हैं। यहां आपको कई सुंदर और आकर्षक मूर्तियां देखने को मिल जाएंगी।

विदेशी भक्तों का तांता
04 / 06

विदेशी भक्तों का तांता

दुर्गा माता का मंदिर इस आश्रम का मुख्य आकर्षण है जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, जापान, इटली, रूस और जर्मनी में भी बाबा को मानने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।

एयरफोर्स में पायलट थे बाबा
05 / 06

एयरफोर्स में पायलट थे बाबा

भारत-पाकिस्तान युद्ध का हिस्सा रह चुके पायलट बाबा एयरफोर्स में पायलट थे। वायुसेना में रहते हुए उन्होंने कई मेडल भी प्राप्त किए थे। बाद में वह एयरफोर्स छोड़कर हिमालय में तपस्या के लिए चले गए थे।

लोकेशन
06 / 06

लोकेशन

तल्ला गेठिया नामक गांव में पायलट बाबा आश्रम स्थित है। हल्द्वानी से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर अल्मोड़ा-हल्द्वानी रोड ये आश्रम स्थित है। सड़क मार्ग से आप यहां बेहद आराम से पहुंच सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited