300 रुपये Kg कुत्ता और 500 में मेढक का मांस, नागालैंड में छिपा है पाताल लोक, आ जाएगी चीन की याद

Mao Market Kohima Nagaland: अगर आपने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 देखी होगी तो उसमें नागालैंड का कोहिमा शहर दिखाया गया है। यहां पर एक ऐसी जगह है जहां जाकर आपको सचमुच पाताल लोक की याद आ जाएगी।

कोहिमा शहर
01 / 06

कोहिमा शहर

अगर आप नागालैंड घूमने के लिए गए हैं तो कोहिमा शहर की यात्रा आपको जरूर करनी चाहिए जो इस राज्य की राजधानी भी है। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस शहर में एक ऐसी जगह भी जहां जाकर आपको पाताल लोक की याद आ जाएगी।

माओ बाजार
02 / 06

माओ बाजार

हम बात कर रहे हैं कोहिमा शहरम में लगने वाले माओ बाजार की जहां जाकर आपको चीन की झलक साफ देखने को मिल जाएगी। ये एक ऐसी जगह है जो कई लोगों को अच्छी तो कुछ लोगों को पाताल लोक की याद दिला सकती है।

कुत्ते-बिल्ली का मांस
03 / 06

कुत्ते-बिल्ली का मांस

अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं तो इस मार्केट में जाने से बचना ही आपके लिए बेहतर होगा। यहां आपको कुत्ते, बिल्ली से लेकर चूहे और कॉकरोच तक का मांस खरीदते बेचते हुए दिख जाएंगे जिसे देखकर आपके पसीने तक छूट सकते हैं।

चूहे का सूप मेढक की सब्जी
04 / 06

चूहे का सूप मेढक की सब्जी

यहां पर कुत्ते के मांस को प्रोटीन की कमी पूरा करने के लिए लोग खाते हैं। इसके अलावा चूहे को गलाकर उसका सूप बनाया जाता वहीं मेंढक की सब्जी बनाकर उसे परोसा जाता है। खाने-पीने वाले बड़े चाव से इन व्यंजन को खाते भी हैं।

इतना है रेट
05 / 06

इतना है रेट

यहां पर कुत्ते-बिल्ली का मांस आपको 300 रुपये किलो के भाव से मिलेगा वहीं मेंढक 500 रुपये किलो बिकता है। कीड़े-मकौड़े तक को यहां नहीं छोड़ा जाता। दुनिया में मिलने वाला हर जानवर आपको यहां थाली में मिल जाएगा।

साल 2020 में लगी थी रोक
06 / 06

साल 2020 में लगी थी रोक

कुत्ते का मांस बेचने के कारण इस मार्केट पर रोक तक लग चुकी है लेकिन, गुवाहाटी हाईकोर्ट ने इस रोक को ये कहते हुए खत्म कर दिया कि कुत्ते का मांस खाना नागालैंड के लोगों के भोजन का हिस्सा है और ऐसा करके वो अपनी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited