फ्लाइट जैसे मजे में करें ये रेल यात्रा, सिर्फ 16 हजार है खर्चा, 5 ज्योतिर्लिंगों के करें दर्शन

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने 'Panch Jyotirlinga Temples Yatra'नाम से नया टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है।

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की पंच ज्योतिर्लिंग यात्रा
01 / 06

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की पंच ज्योतिर्लिंग यात्रा

भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने 3एसी और 08 स्लीपर क्लास कोचों में भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन द्वारा 'शिरडी के साथ पंच ज्योतिर्लिंग यात्रा' रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है।

इतने दिन का है पैकेज
02 / 06

इतने दिन का है पैकेज

9 दिन का ये टूर पैकेज रहने वाला है। यात्रा में पर्यटक देश के अधिकांश प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा को कवर कर सकेंगे। इस पैकेज का कोड SZBG29 है।

टूर डेट
03 / 06

टूर डेट

25 अप्रेल 2025 को आपकी यात्रा शुरू होगी। तिरुनेलवेली से लेकर सलेम तक इस टूर के कई बोर्डिंग पॉइंट हैं। अपने सहूलियत के हिसाब से आप बुकिंग कर सकते हैं।

इन धार्मिक स्थलों का करें दौरा
04 / 06

इन धार्मिक स्थलों का करें दौरा

इस पैकेज के तहत आपको मल्लिकार्जुन मंदिर, औंदा नंगा नाथ मंदिर, परली विजयनाथ मंदिर, ग्रुशनेश्वर मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और भीमाशंकर मंदिर में दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।

पैकेज में शामिल सुविधाएं
05 / 06

पैकेज में शामिल सुविधाएं

रहने से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम इस पैकेज के तहत कर दिया गया है। ब्रेकाफस्ट, लंच, डिनर का खर्चा इसी पैकेज में शामिल होगा वहीं शानदार होटल में आपको ठहराया जाएगा। ट्रैवल इन्श्योरेंस के साथ ही पेशेवर और मैत्रीपूर्ण टूर एस्कॉर्ट्स की सेवाएं भी आपको दी जाएंगी।

इतना होगा खर्चा
06 / 06

इतना होगा खर्चा

स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति खर्चा 16,660 रुपए तय किया गया है वहीं 3AC में पर पर्सन किराया 30,700 रुपए है। ज्यादा जानकारी के लिए 8287931964/ 9003140739 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited