पासपोर्ट पर ठप्पा लगने का हो गया टाइम, 5 रात बैंकॉक में करो मजे, सिर्फ इतना होगा खर्चा

Bangkok Tour Package: बैंकॉक घूमने का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। आईआरसीटीसी ने बेहद आकर्षक इंटरनेशन टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके तहत कम खर्चें में आप विदेश की यात्रा कर सकेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि आपको खाने-पीने से लेकर रहने तक की कोई भी चिंता नहीं करनी है।

आईआरसीटीसी पैकेज
01 / 06

आईआरसीटीसी पैकेज

विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन, बजट को लेकर कंफ्यूज हैं। अब आपकी सारी टेंशन दूर होने वाली है क्योंकि भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरीसीटीसी ने बेहद कम दाम में आपके लिए टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है।

घूम आओ बैंकॉक
02 / 06

घूम आओ बैंकॉक

इस पैकेज का नाम Exotic Thailand Ex Jaipur है जिसका कोड NJO05 है। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है जिसके तहत आपको बैंकॉक और पटाया के शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी।

नोट कर लें डेट
03 / 06

नोट कर लें डेट

27 मार्च 2025 को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 19:30 बजे रिपोर्ट करना है। आईआरसीटीसी प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर आपको ब्रीफिंग दे दी जाएगी। 23:05 बजे जयपुर से बैंकॉक के लिए फ्लाइट नंबर FD131 से उड़ान भरी जाएगी।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
04 / 06

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा भी पैकेज में शामिल होगा। इंग्लिश स्पीकिंग गाइड और ट्रैवल इंश्योरेंस भी इस पैकेज में कवर है।

इतना होगा खर्चा
05 / 06

इतना होगा खर्चा

अगर आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो फिर आपको 62845 रुपए खर्च करने होंगे। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 54710 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया 51175 है।

कैसे करें बुकिंग
06 / 06

कैसे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नाउ पर क्लिक करके आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 8595930998, 8595930997, 9001094705 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited