देहरादून में मानसून का जादू, घूमने के दौरान देखें प्रकृति का मंत्रमुग्ध कर देने वाला रूप

Dehradun Monsoon: मानसून के मौसम में देहरादून घूमने का प्लान कर रहे हैं? उत्तराखंड की खूबसूरत राजधानी देहरादून मानसून सीजन में एक नई जान और ताजगी से भर जाती है जो किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती। हरियाली, ठंडी हवाएं और उमड़ते बादल देहरादून की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

देहरादून टूरिज्म
01 / 06

​देहरादून टूरिज्म​

मानसून का सीजन हर यात्री को देहरादून की ओर खींचता है। हरी-भरी घाटियों से लेकर प्राकृतिक झरने और नदियां मानसून के मौसम में देहरादून हरा-भरा कार्पेट ओढ़ा नजर आता है।

प्राकृतिक नजारे
02 / 06

​प्राकृतिक नजारे​

देहरादून में झरने और नदियां मानसून के मौसम में पूरी तरह से जीवंत हो उठते हैं। रायपुर, सहसपुर के आसपास के इलाके आपकी बकेटलिस्ट में शामिल हो सकते हैं। बारिश से भीगी हरियाली को देखना भी अनूठा एहसास होता है।

ट्रेकिंग और नेचर वॉक
03 / 06

​ट्रेकिंग और नेचर वॉक​

ट्रेकिंग और नेचर वॉक के शौकीन पर्यटक यहां राजाजी नेशनल पार्क को एक्सप्लोर करें इसके अलावा मसूरी और कैम्पटी फॉल्स के रास्ते इस मौसम में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

स्थानीय स्वाद का लें मजा
04 / 06

​स्थानीय स्वाद का लें मजा​

मानसून के मौसम में यात्रा के दौरान आप स्थानीय स्वाद का मजा लेना बिल्कुल मत भूलें। गरमागरम मठरी, आलू के पराठे और मसालेदार चाय आपकी यात्रा को और भी ज्यादा शानदार बना देगी।

मानसूनी आकर्षण
05 / 06

​मानसूनी आकर्षण​

देहरादून के मानसूनी आकर्षण में मसूरी हिल स्टेशन, राजाजी नेशनल पार्क, कैंप्टी फॉल्स और साहस घाटी का नाम शामिल है। बारिश के मौसम में इन जगहों का आनंद आप ले सकते हैं।

यात्रा टिप्स
06 / 06

​यात्रा टिप्स​

बारिश से बचने के लिए वाटरप्रूफ जैकेट को ले जाना ना भूलें। ट्रेकिंग के लिए मजबूत और अच्छे ग्रिप वाले जूते पहनें। मौसम की स्थिति से अपडेट होकर ही यात्रा करें क्योंकि मानसून के मौसम में रास्ते थोड़े खराब हो सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited