ऐसा दिखता था 1950 में कनॉट प्लेस, घूमने से पहले जान लो इतिहास, अंग्रेजों से है कनेक्शन

Connaught Place Delhi: अगर आप दिल्ली घूमने के लिए गए हैं या फिर दिल्ली के ही निवासी हैं तो कनॉट प्लेस जरूर ही गए होंगे। लेकिन, इस बार आप कनॉट प्लेस का इतिहास जानकर वहां घूमने जाएं जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा रोचक कर देगा।

कनॉट प्लेस
01 / 06

कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस जिसे CP भी कहा जाता है घूमने-फिरने वालों के लिए शानदार लोकेशन है। दिल्ली के सबसे जीवंत स्थानों में से एक कनॉट प्लेस अगर आप जाने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले इसका इतिहास जरूर जान लें।

ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान हुआ था निर्माण
02 / 06

ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान हुआ था निर्माण

कनॉट प्लेस का इतिहास बेहद प्राचीन है इसका निर्माण 1920 के दशक में ब्रिटिश राज में हुआ था। इसे पहले ब्रिटिश राजघराने के सदस्य ड्यूक ऑफ कनॉट के नाम से पुकारा जाता था।

यूरोप की आ जाएगी वाइब
03 / 06

यूरोप की आ जाएगी वाइब

कनॉट प्लेस में घूमने-फिरने के दौरान आपको यूरोपीय शैली का मिश्रण यानी यूरोप की वाइब आ जाएगी। 1929 में इसका निर्माण शुरू हुआ और 1933 में पूरा हुआ।

बेहद पुरानी तस्वीर
04 / 06

बेहद पुरानी तस्वीर

कनॉट प्लेस से जुड़ी एक बेहद प्राचीन तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। वायरल हो रही फोटो में क्वीन एलिजाबेथ II को कनॉट प्लेस क्रॉस करते हुए देखा जा सकता है।

शॉपिंग और मनोरंजन
05 / 06

शॉपिंग और मनोरंजन

शॉपिंग के साथ-साथ अगर आपको मनोरंज का शौक हो तो फिर आपको कनॉट प्लेस जरूर जाना चाहिए। इंटरनेशनल ब्रांड से लेकर छोटी दुकानें आपको सबकुछ यहां मिल जाएगा।

कनॉट प्लेस कैसे पहुंचे
06 / 06

कनॉट प्लेस कैसे पहुंचे

कनॉट प्लेस दिल्ली मेट्रो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। कनॉट प्लेस जाने के लिए आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको कनॉट प्लेस के प्रमुख स्थानों पर पहुंचने का मार्ग मिल जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited