आखिर बरेली में ऐसा क्या है खास, जो दौड़े चले जा रहे हैं नए-नवेले जोड़े, नहीं रोक पाओगे खुदको

Honeymoon Places In India: शादी का सीजन चल रहा है। नए-नवेले जोड़े हनीमून मनाने के लिए शिमला- मसूरी के अलावा बरेली का रुख भी कर रहे हैं। ये बात आपको सुनने में थोड़ी अटपटी लग सकती है लेकिन, बरेली के बेहद पास एक शानदार हनीमून डेस्टिनेशन मौजूद है।

हनीमून डेस्टिनेशन
01 / 06

हनीमून डेस्टिनेशन

नए नवेले जोड़े शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए किसी यूनीक डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं। अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करके विदेश जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि कम बजट में भी आप ऐसा कर सकते हैं।

बरेली
02 / 06

बरेली

मालदीव या फिर गोवा जाने की बजाए इस बार आप कुछ अलग हटकर ट्राय कर सकते हैं। बात थोड़ी अटपटी लग सकती है लेकिन, बरेली के पास जाकर आप गोवा या फिर मालदीव वाली वाइब ले सकते हैं।

चूका बीच
03 / 06

चूका बीच

बरेली के सिर्फ 100 किलोमीटर की दूरी पर चूका बीच स्थित है। प्रकृति की गोद में बसी ये जगह हनीमून मनाने के लिए बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन है जहां का शानदार अनुभव आपको जीवन पर्यन्त याद रहेगा।

बीच लाइफ को करें एन्जॉय
04 / 06

बीच लाइफ को करें एन्जॉय

गोवा या फिर मालदीव की ही तरह यहां पर भी आप शानदार बीच लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं। 1500 से 2 हजार के मामूली से खर्च पर बीच के किनारे आप शानदार ट्री हाउस में भी रह सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है चूका बीच
05 / 06

फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है चूका बीच

यहां सनसेट पॉइंट मौजूद है जहां जाकर आप सूर्योदर और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। बोटिंग कैंपिंग भी यहां कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए भी ये जगह बेस्ट है।

सफारी का उठाएं लुत्फ
06 / 06

सफारी का उठाएं लुत्फ

जीप के द्वारा वन्यजीवन को करीब से देखने के लिए आप यहां पत्नी के साथ सफारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं। पैदल यात्रा और ट्रैकिंग के लिए भी ये जगह बेस्ट है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited