फैमिली संग पहुंच जाएं Amrit Udyan, जानें क्या है खास, कैसे पहुंचें
Amrit Udyan 2025: 15 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले अमृत उद्यान को अक्सर राष्ट्रपति भवन की आत्मा भी कहा जाता है, और यह बात सही भी है। इस खूबसूरत बगीचे के कई हिस्से हैं। अगर आप प्रकृति और फूलों से प्रेम करते हैं और दिल्ली में रहते हैं या जाने वाले हैं तो इस शानदार मौसम में यहां जाने का मौका न छोड़िएगा। हम आपको बताते हैं अमृत उद्यान के बारे में सारी जरूरी बातें।

अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन का हिस्सा अमृत उद्यान को मुगल गार्डन के नाम स जाना जाता है। साल में दो महीने के लिए आम नागरिकों के लिए खुलता है। पहले मूल रूप से इसमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल थे। लेकिन इस शताब्दी में यहां हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम जैसे और भी उद्यान विकसित किए गए हैं।

यहां के खास फूल
अमृत उद्यान के नाम से जैसा जाहिर है, यहां कई तरह के फूल हैं। यहां कोलियस, सेलोसिया, ट्यूबरोज और जैसे कई दुर्लभ मौसमी फूलों की बड़ी-बड़ी क्यारियां हैं। यहां बच्चों के लिहाज से खास तौर पर बनाई गई बाल वाटिका भी है, जिसमें एक 2 सौ साल पुराना शीशम का पेड़ है।

अमृत उद्यान में क्या है खास
राष्ट्रपति भवन के परिसर और इस विशाल बगीचे में कई तरह की चिड़ियां दिखती हैं। उन सभी पक्षियों की सूची लगाई गई है। इसके अलावा यहां का खास सेंट्र लॉन, बच्चों के लिए बनाई गई बाल वाटिका, फ्लोरल क्लॉक, खूब सारे गेंदे के फूलों वाला सर्कुलर गार्डन, म्युजिकल फाउंटेन, बोनसाई गार्डन और वर्टिकल गार्डन जैसे कई और आकर्षण हैं।

कब जाएं यहां
इस साल अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च तक खुल रहा है। जहां आप सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कभी भी जा सकते हैं। सोमवार को मेंटिनेंस के लिए इसे बंद रखा जाता है। इसके अलावा 5 फरवरी, 20-21 फरवरी और 14 मार्च को भी अमृत उद्यान बंद रहेगा। जाने के लिए आपको पहले से राष्ट्रीय भवन की साइट से फ्री बुकिंग करा सकते हैं या सीधे एंट्री भी ले सकते हैं।

स्पेशल दिन
इस साल अमृत उद्यान में कुछ खास दिनों को खास लोगों को समर्पित किया गया है। 26 मार्च: दिव्यांग विजिटर्स, 27 मार्च: रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस कर्मी, 28 मार्च: महिला और आदिवासी महिला स्व-सहायता समूह, 29 मार्च: वरिष्ठ नागरिक और विविधता का अमृत महोत्सव: 6-9 मार्च को जिसमें दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया जाएगा।

कैसे पहुंचें
अगर सड़क के रास्ते जाना हो तो कनॉट प्लेस से 2.7 किलोमीटर दूर नॉर्थ एवेन्यू के पास गेट नंबर 35 से अमृत उद्यान जाया जा सकता है। मेट्रो से जाने के लिए सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन या शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन जाया जा सकता है। सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से फ्री शटल सेवा चलती है।

55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताती हैं स्किन के लिए वरदान, खाएंगे तो बुढ़ापे में बनी रहेगी 30 जैसी जवानी

ईद के लिए चुनें ऐसे Nose Pin तो चांद सा दिखेगा मुखड़ा, हर दुआ में आपको ही मांगेंगे आपके शौहर

Anupamaa को बीच में ठुकराकर घर बैठने पर मजबूर हुए ये 7 सितारे, चख रहे हैं बेरोजगारी का स्वाद

बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए खिलाएं ये 4 चीजें, कंप्यूटर से भी दौड़ने लगेगा सुस्त पड़ा दिमाग

क्या होता है स्पेस टूरिज्म, आप भी ले सकते हैं अंतरिक्ष यात्रा का स्वाद, जानें कितना है खर्चा

पाकिस्तान की भीड़ में सीना तानकर खड़ा है हिंदुस्तान, मगर सच्चा देशभक्त ही ढूंढ पाएगा

बकाया है बिजली का बिल तो हो जाइए सावधान! केबल और मीटर भी निकाल ले जाएगा विभाग, आज से शुरू हो रहा है अभियान

Bandit Queen OTT Release: शेखर कपूर ने एडिटर की लगाई क्लास, खराब एडिटिंग से नाराज डायरेक्टर ने उठाई आवाज

Vasant Sampat 2025: 20 मार्च को है वसंत संपात, इस दौरान दिन और रात रहेंगे बराबर, आध्यात्मिक अभ्यास के लिए सबसे उत्तम समय

हंसल मेहता ने बैंडिट क्वीन ओटीटी विवाद पर दिया निर्देशक शेखर कपूर का साथ, कहा-"गुलामों की तरह व्यवहार..."
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited