जोखिम से भरा है सफर, फिर भी अफगानिस्तान घूमने जा रहे हैं लोग, जानें कारण

Afghanistan Tourism: एडवेंचर की तलाश में पर्यटक घूमने के लिए किसी अनोखी जगह की तलाश में रहते हैं। ऐसे में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि अफगानिस्तान उन लोगों के लिए अविश्वसनीय रूप से ऐतिहासिक पर्यटन स्थल होगा जो जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं।

अफगानिस्तान
01 / 06

अफगानिस्तान

सदियों से विभिन्न साम्राज्यों, युद्धों, और संघर्षों का हिस्सा रह चुके अफगानिस्तान का नाम जब भी आता है तो मन में भय का माहौल पैदा होता है। इस देश में घूमने-फिरने को लेकर ना के बराबर बातचीत होती है।

पर्यटन में वृद्धि
02 / 06

पर्यटन में वृद्धि

अफगानिस्तान में तालिबान शासन है बावजूद इसके इस देश में मौजूदा समय में पर्यटन में आश्चर्यजनक वृद्धि देखी जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो 2023 में, अफगानिस्तान आने वाले पर्यटकों की संख्या में 120% की वृद्धि हुई जिसमें अधिकांश पर्यटक चीन, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका से आए।

इस वजह से कर रहे हैं यात्रा
03 / 06

इस वजह से कर रहे हैं यात्रा

हिम्मती और प्रभावशाली लोगों की एक छोटी लेकिन बढ़ती संख्या प्राचीन विरासत, बीहड़ परिदृश्यों और उन शहरों जो कभी प्रतिबंधित थे का पता लगाने के लिए इस देश की यात्रा कर रहे हैं।

तालिबान के राज में पर्यटन
04 / 06

तालिबान के राज में पर्यटन

तालिबान के दौर में क्या अफगानिस्तान की यात्रा करना सुरक्षित है ये बड़ा सवाल है। हालांकि, ज्यादातर पर्यटक सिर्फ इस वजह से कि तालिबान के राज में वहां लोग कैसे रह रहे हैं ये जानने के लिए इस मुल्क की यात्रा कर रहे हैं।

जरूरी शर्तें
05 / 06

जरूरी शर्तें

पर्यटकों पर तालिबान सावधानीपूर्वक नजर रखता है। सख्त नियमों का पालन करना पर्यटकों के लिए अनिवार्य है। घूमने-फिरने के लिए विशेष परमिट की आवश्यकता होती है वहीं गाइड लेना भी जरूरी है।

ध्यान देने योग्य बात
06 / 06

ध्यान देने योग्य बात

अगर आप भी इस देश की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि नियमों को लेकर सावधान रहना बेहद आवश्यक है। यात्रा के दौरान आतंकवादी धमकियों से लेकर मनमाने ढंग से हिरासत में लिए जाने की रिपोर्ट इस देश से मिली हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited