रोमांच से भर देगी इस पहाड़ी की यात्रा, जहां भगवान राम ने किया था पश्चाताप, सिर्फ 5KM का है ट्रेक

Chandrashila Trek Chopta Tungnath Temple: रोमांच की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए ये यात्रा बेहद मनोरम रहने वाली है। तुंगनाथ मंदिर के निकट होने के कारण आपकी इस यात्रा का अत्यधिक आध्यात्मिक महत्व भी रहने वाला है।

रोमांचक यात्रा
01 / 06

रोमांचक यात्रा

अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां की यात्रा आपको रोमांच से भर दे तो आपकी तलाश पूरी होने वाली है। हम आपको बताएंगे ऐसी प्राचीन जगह के बारे में जहां सफर और मंजिल दोनों ही खूबसूरत हैं।

चंद्रशिला
02 / 06

चंद्रशिला

हम बात कर रहे हैं पर्वत शिखर चंद्रशिला की जो शानदार ट्रैकिंग स्थल है। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर होने के साथ ही चंद्रशिला का धार्मिक महत्व भी है। तुंगनाथ मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है। तुंगनाथ मंदिर के निकट होने के कारण इसका आध्यात्मिक महत्व काफी ज्यादा है।

श्रीराम ने किया था पश्चाताप
03 / 06

श्रीराम ने किया था पश्चाताप

मान्यता है कि लंकापति रावण के वध के बाद श्रीराम के ऊपर ब्रह्महत्या का पाप लगा था। इस पाप के पश्चाताप के लिए श्रीराम ने चंद्रशिला की इस पहाड़ी पर भी कुछ समय तक रहकर ध्यान साधना करते हुए भगवान शिव से क्षमा याचना की थी।

चंद्रशिला से जुड़ी मान्यता
04 / 06

चंद्रशिला से जुड़ी मान्यता

चंद्रशिला का चंद्रमा से भी संबंध है। चंद्र देव को जब क्षय रोग से पीड़ित रहने का श्राप मिला था तब इस रोग से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने चंद्रशिला की इस पहाड़ी पर भगवान शिव का ध्यान किया था। मान्यता है कि तबसे ही इस पहाड़ी का नाम चंद्रशिला रखा गया।

चोपता से चंद्रशिला
05 / 06

चोपता से चंद्रशिला

चंद्रशिला पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले चोपता आना होगा। चोपता से चंद्रशिला की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है जिसे ट्रैकिंग करके जाया जाता है। ट्रैकिंग का मार्ग काफी चुनौतीपूर्ण होता है जिसे अनुभवी ट्रैकर्स या फिर एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद उठाने वाले पर्यटक ही पूरा कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे चोपता
06 / 06

कैसे पहुंचे चोपता

ऋषिकेश या फिर हरिद्वार रेलवे स्टेशन से आप बस या टैक्सी के माध्यम से चोपता पहुंच सकते हैं। चोपता से 4 किलोमीटर का ट्रैक करके आप तुंगनाथ मंदिर पहुंचते हैं जहां से 1 किलोमीटर के ट्रेक पर चंद्रशिला तक पहुंचा जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited