करन फैमिली के छोटे चिराग ने रचा इतिहा, देखते रह गए सैम और टॉम

Ben Curran Century: हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में सैम करन के छोटे भाई बेन करन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा और करन फैमिली के पहले शतकवीर बन गए।

बेन करन ने रचा इतिहास
01 / 07

बेन करन ने रचा इतिहास

करन फैमिली के सबसे छोटे चिराग बेन करन ने हरारे के मैदान पर इतिहास रच दिया। वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले करन फैमिली के पहले चिराग बन गए। बेन करन के भाई सैम और टॉम के नाम शतक नहीं है।

बेन करन की ऐतिहासिक पारी
02 / 07

बेन करन की ऐतिहासिक पारी

बेन करन ने हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 118 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस शतकीय पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया और 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

बेन करन रहे जीत के हीरो
03 / 07

बेन करन रहे जीत के हीरो

जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 39.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन करन जीत के हीरो रहे जिन्होंने 130 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 118 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

दिसंबर 2024 में किया था डेब्यू
04 / 07

दिसंबर 2024 में किया था डेब्यू

बेन करेन ने दिसंबर 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अपने छठे मैच में ही शतकीय पारी जड़ दी। इस पारी से पहले वह 5 पारी में केवल 73 रन ही बना पाए थे।

करन फैमिली के चौथे क्रिकेटर हैं बेन
05 / 07

करन फैमिली के चौथे क्रिकेटर हैं बेन

बेन करन फैमिली के चौथे क्रिकेटर हैं। इससे पहले उनके पिता केविल करन जिम्बाब्वे के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, उनके बड़े भाई टॉम करन और सैम करन इंग्लैंड की ओर से खेलते हैं।

करन फैमिली की तस्वीर
06 / 07

करन फैमिली की तस्वीर

यह करन फैमिली की तस्वीर है जिसमें केविन करन को छोड़कर सभी मौजूद हैं। बाएं से सैम करन उसके बाद उनकी मां और फिर बीच में बेन करन और टॉम करन मौजूद हैं।

कोई नहीं लगा पाया था शतक
07 / 07

कोई नहीं लगा पाया था शतक

बेन करन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले करन परिवार के पहले सदस्य हैं। सैम करन टेस्ट में 3, वनडे में 2 और टी20 में 1 अर्धशतक लगा चुके हैं जबकि टॉम करन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। केविन करन वनडे में 2 अर्धशतक है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited