दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर WTC प्वाइंट्स टेबल भारत से आगे निकला पाकिस्तान

WTC Points Table After Pakistan South Africa First Test: पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र में धमाकेदार शुरुआत करते हुए लाहौर में दक्षिण अफ्रीका को दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 93 रन के अंतर से मात दी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत के लिए चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के सामने 277 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मेहमान टीम 183 रन बनाकर ढेर हो गई और पाकिस्तान ने मैच अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को नए चक्र में अपने पहले ही मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। इस मुकाबले के बाद आइए जानते हैं पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए लाहौर टेस्ट के बाद जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में हुए कौन से बदलाव? (फोटो क्रेडिट AP)

पहले पायदान पर डटा है ऑस्ट्रेलिया
01 / 09

पहले पायदान पर डटा है ऑस्ट्रेलिया

​ऑस्टेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले पायदान मजबूती से बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का उसके घर पर तीन मैच की सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया था। उसके खाते में कुल 36 अंक हैं और जीत प्रतिशत 100 का है और पहले स्थान पर लगातार बनी हुई है।

दूसरे पायदान पर पहुंचा पाकिस्तान
02 / 09

दूसरे पायदान पर पहुंचा पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर टेस्ट में 93 रन के अंतर से जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तानी टीम के खाते में चौथे चक्र में एक मैच में एक जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम 100 प्रतिशत जीत प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है। पाकिस्तान ने भारत को पछाड़कर ये स्थान हासिल किया।​

तीसरे पायदान पर पहुंचा श्रीलंका
03 / 09

​तीसरे पायदान पर पहुंचा श्रीलंका

पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में दूसरे स्थान से तीसरे पर खिसक गई है। श्रीलंका ने बांग्लादेश को घर पर दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 के अंतर से मात दी थी। उसके खाते में 2 टेस्ट में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 16 अंक हैं। श्रीलंका का जीत प्रतिशत 66.67 का है। (फोटो क्रेडिट Sri Lanka Cricket X)

चौथे पायदान पर खिसकी टीम इंडिया
04 / 09

चौथे पायदान पर खिसकी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज को नई दिल्ली टेस्ट में पटखनी देने के एक दिन बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम के खाते में 7 टेस्ट में 4 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ के साथ 52 अंक हो गए हैं। उसका जीत प्रतिशत 55.56 से बढ़कर 61.90 हो गया है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी तीसरे पायदान पर थी और सीरीज में 2-0 के अंतर से जीत के बाद भी तीसरे पायदान पर थी लेकिन पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया चौथे स्थान पर पहुंच गई है।(फोटो क्रेडिट AP)

पांचवें नंबर पर पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम
05 / 09

पांचवें नंबर पर पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम

पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड के खाते में 5 टेस्ट मैच में 2 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 26 अंक हैं। इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ खिलाफ 5 मैच की सीरीज में 2-2 की बराबरी पर रही थी। सीरीज के दौरान उसके खाते में दो डिमैरिट प्वाइंट जुड़े थे। इंग्लैंड की टीम 43.33 के जीत प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।(फोटो क्रेडिट AP)​

छठे स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश
06 / 09

छठे स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश

​बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र की अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 0-1 के अंतर से हार का सामना करने के बाद बांग्लादेश के खाते में एक हार और एक ड्रॉ के साथ चार अंक हो गए थे। उसका जीत प्रतिशत 16.67 का है। पाकिस्तान -दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट के बाद बांग्लादेश की टीम पांचवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है।(फोटो क्रेडिट Bangladesh Cricket X)​

सातवें स्थान पर पहुंचा दक्षिण अफ्रीका
07 / 09

सातवें स्थान पर पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

​पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 93 रन से हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की टीम सातवें पायदान पर पहुंच गई है। अबतक खेले एक टेस्ट मैच में एक हार के साथ दक्षिण अफ्रीका के खाते में कोई अंक नहीं है। हालांकि वेस्टइंडीज के कम मैच गंवाने की वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम सातवें स्थान पर काबिज हो गई है।

आठवें स्थान पर खिसकी वेस्टइंडीज की टीम
08 / 09

आठवें स्थान पर खिसकी वेस्टइंडीज की टीम

​वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 0-3 के साथ की थी। उसे टीम इंडिया के खिलाफ भी 2 मैच की सीरीज में 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खाते में अबतक खेले 5 टेस्ट में 5 हार के साथ कोई अंक नहीं है और उसका जीत प्रतिशत भी शून्य ही है।​

न्यूजीलैंड ने नहीं खेला है अबतक कोई टेस्ट
09 / 09

न्यूजीलैंड ने नहीं खेला है अबतक कोई टेस्ट

​वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास की पहली चैंपियन न्यूजीलैंड ने अबतक चौथे चक्र में अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है। न्यूजीलैंड की टीम ने अबतक कोई टेस्ट मैच इस चक्र में नहीं खेला है। न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 दिसंबर से तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी।(फोटो क्रेडिट ICC X)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited