कौन है शिवम शर्मा जिसने क्रिकेट जगत में मचाई हलचल, विराट कोहली भी हुए खुश

Who Is Shivam Sharma: दिल्ली क्रिकेट टीम और रेलवे क्रिकेट टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में सबका ध्यान विराट कोहली पर था। ग्राउंड में जितने भी दर्शक आए थे, वे सिर्फ विराट को खेलते देखना चाहते थे लेकिन विराट ने सबको निराश कर दिया और 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि फिर भी दिल्ली की टीम ने इस मैच को शानदार अंदाज में जीता और अंतिम पारी में एक खिलाड़ी ऐसा निकलकर आया जिसने अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया और चुटकियों में दिल्ली को बड़ी जीत दिला दी। कौन है ये खिलाड़ी, किस आईपीएल टीम का है हिस्सा और क्या कमाल किया है जिसने विराट को भी खुश कर दिया, सब कुछ यहां जानेंगे।

रेलवे बनाम दिल्ली रणजी मैच
01 / 07

रेलवे बनाम दिल्ली रणजी मैच

भारत के प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टू्र्नामेंट रणजी ट्रॉफी में रेलवे और दिल्ली क्रिकेट टीम का मैच विराट की घरेलू क्रिकेट में 13 साल बाद वापसी के लिए चर्चा में आ गया। विराट तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उन्हीं के टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने ये मैच यादगार बना दिया। उसी में एक ऐसा गेंदबाज है जो छा गया है।

रणजी के मंच पर रोमांच
02 / 07

रणजी के मंच पर रोमांच

भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी है और इन दिनों उसके मैच चल रहे हैं। आमतौर पर टूर्नामेंट के मैच शानदार होते हैं फिर भी कम लोगों का ध्यान इसकी ओर जाता है लेकिन विराट 13 साल बाद खेलने लौटे थे तो इस मैच को सुर्खियां मिल गईं।

रेलवे ने बनाए थे 241 रन
03 / 07

रेलवे ने बनाए थे 241 रन

रेलवे की टीम ने उपेंद्र यादव की 95 रन और कर्ण शर्मा के 50 रनों के दम पर 67.4 ओवर में 241 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल कर ली। अब बारी थी दिल्ली और उनके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की।

विराट सस्ते में आउट लेकिन बाकी चमके
04 / 07

विराट सस्ते में आउट लेकिन बाकी चमके

विराट कोहली तो 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान बडोनी ने 99 रन और सुमित माथुर ने 86 रन की पारियां खेलीं। निचले क्रम ने भी काफी रन जोड़े और स्कोर 374 रन तक पहुंचा दिया।

दूसरी पारी में रेलवे पस्त हुई
05 / 07

दूसरी पारी में रेलवे पस्त हुई

जब रेलवे दूसरी पारी में उतरी तो उसके सामने बड़ा लक्ष्य था लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि अच्छी बल्लेबाजी में माहिर उनके खिलाड़ी कुल 114 रन पर ऑलआउट हो जाएंगे। इसकी वजह बना दिल्ली का एक खास गेंदबाज।

शिवम शर्मा की लाजवाब गेंदबाजी
06 / 07

शिवम शर्मा की लाजवाब गेंदबाजी

दरअसल, वो 31 साल के स्पिनर शिवम शर्मा थे जिन्होंने 11 ओवर में 4 मेडन ओवर करते हुए सिर्फ 33 रन लुटाए और 5 विकेट झटक लिए। उन्होंने रेलवे की पूरी टीम को बेबस कर दिया और दिल्ली ने ये मैच पारी और 19 रन से जीत लिया।

कौन हैं शिवम शर्मा और कौन सी IPL टीम
07 / 07

कौन हैं शिवम शर्मा और कौन सी IPL टीम

शिवम शर्मा का जन्म 9 सितंबर 1993 को दिल्ली में हुआ था। वो 31 वर्ष के हैं। दाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 17 मैचों में 330 रन बनाने के साथ-साथ 52 विकेट ले चुके हैं। वो आईपीएल 2014 और 2015 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद उनको आईपीएल में मौका नहीं मिला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited