कौन हैं साहिबजादा फरहान, PSL में खेली तूफानी पारी, कोहली और गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
Kaun Hai Sahibzada Farhan: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) में इन दिनों रोज कोई ना कोई खिलाड़ी जोरदार शतक लगा रहा है। अब एक ऐसे क्रिकेटर का नाम सामने आया है जिसने 2025 की शुरुआत से ही टी20 क्रिकेट में धूम मचा रखी है। ये हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान, जिन्होंने पीएसएल 2025 के मैच में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेलते हुए पेशावर जल्मी टीम के खिलाफ ऐतिहासिक शतकीय पारी खेल डाली। उन्होंने इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे महान बल्लेबाजों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली।

पाकिस्तान क्रिकेट का साहिबजादा
पाकिस्तान क्रिकेट को एक और दिलचस्प और शानदार बल्लेबाज मिल गया है। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने ऐसी पारी खेली जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। आइए जानते हैं कौन है ये नया क्रिकेटर, कैसी रही उनकी वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी और अब तक 2025 में कितने रन बना चुका है।

PSL में इस्लामबाद-पेशावर मैच
पीएसएल 2025 में इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच आयोजित हुए मैच में इस्लामाबाद युनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी की और इस पारी में उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रनों का विशाल स्कोर बना डाला।

पेशावर की टीम बुरी तरह हारी
इस्लामाबाद द्वारा दिए गए 244 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पेशावर जल्मी की टीम का शुरुआत से ही बुरा हाल रहा। कप्तान बाबर आजम 1 रन बनाकर पहला विकेट बने और देखते-देखते पूरी टीम 18.2 ओवर में कुल 141 रन पर सिमट गई। इस्लामाबाद ने 102 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

साहिबाजादा फरहान की शानदार पारी
इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम इस मैच में 243 रनों का बड़ा स्कोर इसलिए बना सकी क्योंकि उनके ओपनर साहिबजादा फरहान ने ऐतिहासिक शतक लगाया। टीम का पहला विकेट 9 रन पर गिर गया था, लेकिन साहिबजादा ने 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया और फिर 49 गेंदों में शतक पूरा करके सबको हैरान कर दिया।

चौके-छक्कों की बारिश कर दी
साहिबजादा फरहान ने 52 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली, जिस दौरान इस बेहतरीन ओपनर के बल्ले से 13 चौके और 5 छक्के निकले। उन्होंने साथ ही दूसरे विकेट के लिए न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के साथ 144 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी की।

विराट-गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
साहिबजादा फरहान का साल 2025 में ये चौथा टी20 शतक है। जिसके साथ ही वो एक साल में चार टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक भारत के विराट कोहली और शुभमन गिल, इंग्लैंड के जोस बटलर और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था। बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए वो पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

2025 में दुनिया में सबसे ज्यादा T20 रन
साहिबजादा फरहान अब साल 2025 में दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस साल अब तक कुल 9 टी20 मैचों में 105.14 के औसत से 736 रन बना डाले हैं जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान दो बार वो नॉट-आउट भी रहे। उनकी सबसे बड़ी टी20 पारी नाबाद 162 रनों की रही है।

कौन हैं साहिबजादा फरहान
पाकिस्तान क्रिकेट में पटाखा नाम से मशहूर साहिबजादा फरहान का जन्म 6 मार्च 1996 को हुआ था। वो 29 साल के हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था जबकि अपना आखिरी टी20 मैच 5 दिसंबर 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। अब तक उन्होंने 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं।

आखिर कितने फीट लंबे हैं वैभव सूर्यवंशी, जवाब सपने में भी नहीं सोचा होगा

वैभव सूर्यवंशी को सपने में भी नहीं भूलेंगे ये गेंदबाज

सचिन, युवराज नहीं.. ये दिग्गज है वैभव सूर्यवंशी का आइडियल

UPSC टॉपर IAS शक्ति दुबे ने दिए एग्जाम टिप्स, तैयारी के दौरान न करें ये गलती

गर्मी में गन्ने का जूस पिएं या नारियल पानी, कौन सी बेहतर हाइड्रेटिंग ड्रिंक, किससे बॉडी मिलती है सबसे ज्यादा ठंडक

जाति जनगणना के लिए पीएम मोदी को रेवंत रेड्डी ने जताया आभार; बोले- तेलंगाना की सोच को मिला राष्ट्रीय समर्थन

ESIC की 13वीं उत्तरी अंचल खेल प्रतियोगिता का दिल्ली में हुआ आगाज, 8 राज्यों के 600 से ज्यादा एथलीट ले रहे हिस्सा

14 साल के बच्चे को लेकर चिंतित नहीं हूं, मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट की वैभव को चुनौती

सुधरने को तैयार नहीं पाकिस्तान; फिर भारत को दी गीदड़भभकी, बोला- 'अगर कोई कार्रवाई हुई तो...'

अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़, एनसीआर और हरियाणा में करते थे सप्लाई, दो आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited