कौन है ये गेंदबाज जिसने विराट कोहली को किया पस्त, 13 साल बाद लौटा था किंग

Which Bowler Dismissed Virat Kohli In Ranji Trophy Match: भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच मैच में विराट कोहली ने फिर से घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट अपने घरेलू मैदान पर लय में लौटना चाहते थे लेकिन एक गेंदबाज ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। कौन है ये गेंदबाज जिसने विराट को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया।

विराट की वापसी फ्लॉप
01 / 07

विराट की वापसी फ्लॉप

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली लय में लौटना चाहते हैं। इसी जद्दोजहद में विराट 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे लेकिन किस गेंदबाज ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया, आइए यहां जान लेते हैं।

दिल्ली-रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच
02 / 07

दिल्ली-रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच जब रणजी मैच गुरुवार को शुरू हुआ तो मैदान खचाखच भर गया जो आमतौर पर रणजी मैच में होता नहीं है। हजारों फैंस विराट की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। रेलवे की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

रेलवे की टीम 241 पर सिमटी
03 / 07

रेलवे की टीम 241 पर सिमटी

मैच के पहले दिन रेलवे की टीम को दिल्ली के गेंदबाजों ने 241 रनों पर समेट दिया और तभी सारे फैंस की धड़कनें बढ़ गईं क्योंकि उन्हें जिस पल का इंतजार था वो आने वाला था। दिल्ली की बैटिंग शुरू होनी थी और विराट का इंतजार था।

दूसरे दिन उतरे विराट कोहली
04 / 07

दूसरे दिन उतरे विराट कोहली

मैच के दूसरे दिन जब दिल्ली के 2 विकेट गिर गए तब चौथे नंबर पर विराट कोहली बैटिंग करने पिच पर आए, फैंस के शोर के बीच। उम्मीद थी कि विराट अब कुछ बड़ा करके दिखाएंगे क्योंकि वो अधिकतर जूनियर खिलाड़ियों के सामने खेल रहे थे।

6 रन पर हो गए आउट
05 / 07

6 रन पर हो गए आउट

कुछ देर तक तो विराट कोहली ने संघर्ष किया औऱ 14 गेंदों में वो 6 रन बना चुके थे जिस दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया था, लेकिन 15वीं गेंद पर वो बोल्ड हो गए। एक शानदार गेंद ने उनको पवेलियन भेज दिया। मैदान शांत हो गया और सभी के मन में अब सवाल है कि आखिर विराट को इस तरह आउट करने वाला है कौन।

इस गेंदबाज ने विराट को किया आउट
06 / 07

इस गेंदबाज ने विराट को किया आउट

विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज हैं हिमांशु सांगवान। इस तेज गेंदबाज ने बेहतरीन धारदार गेंद से विराट की गिल्लियां उड़ाईं और अब उनका नाम हर जगह वायरल है।

कौन हैं हिमांशु सांगवान
07 / 07

कौन हैं हिमांशु सांगवान

हिमांशु सांगवान का जन्म 2 सितंबर 1995 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था जहां से पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी आते हैं। वो दिल्ली अंडर-19 टीम से खेलने के बाद अब रेलवे की टीम का हिस्सा हैं। इस 29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 23 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 77 विकेट, लिस्ट-ए क्रिकेट के 17 मैचों में 21 विकेट और 7 टी20 मैचों में 5 विकेट झटके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited