कौन है दानिश मालेवार, अकेले दम पर विदर्भ को रणजी ट्रॉफी फाइनल जिता दिया
Who Is Danish Malewar: भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। कुछ तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सौभाग्य हासिल कर चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो लगातार घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाते हुए टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class Cricket) टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024/25 का अंत हो चुका है। विदर्भ और केरला के बीच खेले गए मैच में विदर्भ विजयी रही और कई सालों बाद उन्हें ये खिताब जीतने के मौका मिला। विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए इस जीत का नायक बना एक युवा बल्लेबाज जिसने विरोधी गेंदबजों की धज्जियां उड़ा दीं। कौन हैं ये भारतीय क्रिकेट का भविष्य और कैसी रही उनकी पारी, यहां आपको बताते हैं।

दानिश मालेवर छा गए
रणजी ट्रॉफी 2024/25 के फाइनल मैच में युवा भारतीय बल्लेबाज दानिश मालेवार ने अपने दम पर विदर्भ क्रिकेट टीम को केरला क्रिकेट टीम को जमकर परेशान किया और अपनी टीम को खिताब दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।

विदर्भ-केरला रणजी ट्रॉफी फाइनल
भारत के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी फाइनल में इस बार विदर्भ और केरला की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमों ने जमकर जोर लगाया लेकिन मैच ड्रॉ रहा लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर विदर्भ को चैंपियन घोषित किया गया।

फाइनल का स्कोरकार्ड
रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 379 रन बनाए। जवाब में केरला अपनी पहली पारी में 342 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद तीसरी पारी में विदर्भ ने मैच समाप्त होने से पहले9 विकेट खोकर 375 रन बना डाले और पहली पारी की बढ़त के आधार पर मैच ड्रॉ होने के बाद ट्रॉफी जीत ली। ये उनका तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब है।

रणजी फाइनल का हीरो
विदर्भ बनाम केरला रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में विदर्भ के लिए स्टार की भूमिका निभाई 21 साल के दानिश मालेवार ने। इस बल्लेबाज ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 153 रन और दूसरी पारी में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की पारी खेली। वो मैन ऑफ द मैच चुने गए।

कौन हैं दानिश मालेवार
नागपुर में 8 अक्तूबर 2003 को जन्मे दानिश मालेवार एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार खेलने उतरे थे और वो भी सीधे रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में। अपने इस पहले रणजी ट्रॉफी सीजन में दानिश ने 9 मैचों में 15 पारियों में 52.20 के शानदार औसत और 51.34 के स्ट्राइक रेट से 783 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 95 चौके और 6 छक्के निकले।

अब तक नहीं खेला घरेलू वनडे या टी20 क्रिकेट
दानिश मालेवर के करियर की यही दिलचस्प बात समझ लीजिए कि इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े मंच पर पहली ही बार में अपनी पहचान बना ली है। जबकि उन्होंने आज तक लिस्ट-ए (घरेलू वनडे) या फिर टी20 क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है।

टीम इंडिया का भविष्य
दानिश मालेवर आने वाले समय में टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखे जा सकते हैं। उनका मनोबल और बैटिंग स्टाइल साबित करता है कि राष्ट्रीय सेलेक्टर्स की नजर अब उन पर रहने वाली है और किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह दानिश का लक्ष्य भी देश के लिए खेलना है।

आईपीएल 2025 के पांच बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस

विराट कोहली ने रचा इतिहास, दुनिया के सारे खिलाड़ी छूट गए पीछे

अमिताभ बच्चन के जलसा से शाहरुख के मन्नत तक.. घरों के ऐसे शानदार नाम रखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, रेखा-आलिया के महलों के नाम हैं इतने खास

IPL में कछुए की चाल से 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज

बिहार में बिछेंगी नई पटरियां, दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक डबल होंगी रेलवे लाइनें; बनेंगे 301 पुल 176 फाटक

'मुझे पता था पहलगाम में आतंकी हमला होने वाला...'; नशे में धुत शख्स ने किया दावा तो जांच में जुटी एजेंसियां

आगरा में बिरयानी विक्रेता की हत्या, 2 युवकों ने ली मर्डर की जिम्मेदारी; पुलिस ने कहा भ्रामक...

पहलगाम हमले के बाद भारत को मिला दुनिया का साथ; मैक्रों, नेतन्याहू, मेलोनी सहित इन वैश्विक नेताओं ने की पीएम मोदी से बात

Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर से शिवसेना द्वारा आयोजित दूसरी राहत उड़ान मुंबई के सांता क्रूज़ टर्मिनल 1 पर लैंड

Liquid Vs Gel Eyeliner: क्या होता है जेल और लिक्विड आईलाइनर में अंतर? हर ब्यूटी क्वीन पता कर लें ये फर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited