कब होने वाला है IPL 2025 का सबसे बड़ा मैच, ऐसी दिखती हैं दोनों टीमें

CSK vs MI El Clasiso In IPL 2025: आईपीएल 2025 के कार्यक्रम का ऐलान किया जा चुका है। सभी 10 टीमें अब पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी हैं, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के ठीक कुछ दिन बाद 22 मार्च 2025 को आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच खेला जाना है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, लेकिन हमेशा की तरह फैंस को उस मैच का इंतजार है जिसे इस लीग का सबसे बड़ा मुकाबला भी माना जाता है। ये मैच उन दो टीमों के बीच है जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं और इस बार नए अंदाज में दोनों खेमे आमने-सामने आने वाले हैं। तो यहां जान लेते हैं इस मैच की तारीख, समय और टीमों से लेकर सारी जानकारियां।

IPL का एल क्लासिको
01 / 07

IPL का एल क्लासिको

फुटबॉल में जैसे दो चिर-प्रतिद्वंद्वी लीग क्लब की टक्कर को एल क्लासिको नाम दिया जाता रहा है, वैसे ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच को ये दर्जा हासिल है। आईपीएल का कार्यक्रम आ चुका है, तो आइए आपको बताते हैं कब होने वाला है ये गजब का मैच।

आईपीएल 2025 के कार्यक्रम का ऐलान
02 / 07

आईपीएल 2025 के कार्यक्रम का ऐलान

बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। आरसीबी और केकेआर के बीच मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी और फाइनल मैच 25 मई कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
03 / 07

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

आईपीएल में सर्वाधिक 5-5 खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस एक बार फिर टक्कर के लिए तैयार हैं। नीलामी में मुंबई ने अपनी टीम में कई बड़े सुधार किए हैं इसलिए इस बार ये भिड़ंत देखने वाली होगी।

कब है CSK vs MI मैच
04 / 07

कब है CSK vs MI मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला दोनों टीमों का इस सीजन का पहला मैच भी होगा। ये मैच 23 मार्च (रविवार) को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दूसरा मुकाबला कब होगा
05 / 07

दूसरा मुकाबला कब होगा

इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच दूसरे चरण का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच 20 अप्रैल (रविवार) को शाम 7:30 बजे से आयोजित किया जाना है।

IPL 2025 में चेन्नई की टीम
06 / 07

IPL 2025 में चेन्नई की टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे , राहुल त्रिपाठी , रचिन रवींद्र, आर अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, आंद्रे सिद्दार्थ और वंश बेदी।

IPL 2025 में मुंबई की टीम
07 / 07

IPL 2025 में मुंबई की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, लिजाड विलियम्स, विग्नेश पुथुर और अर्जुन तेंदुलकर।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited