हार्दिक पांड्या के साथ अब जैसमिन का जुड़ा है नाम, दोनों की उम्र में कितना फर्क

What Is Age Difference Between Hardik Pandya and Jasmin Walia: टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर और आजकल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी में व्यस्त हार्दिक पांड्या किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चा में रहते ही हैं। ताजा विषय है उनकी लव लाइफ। नताशा स्टेंकोविच से तलाक के बाद पांड्या सिंगल हैं लेकिन कई तस्वीरें ऐसी सामने आ चुकी हैं जो बताती हैं कि वो शायद मॉडल जैसमिन वालिया के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है। आइए देखते हैं वो तस्वीरें जो इनके रिश्ते की बात पर मुहर लगाती हैं और जानते हैं किन इन दोनों की उम्र में कितना अंतर है।

पांड्या और जैसमिन
01 / 08

पांड्या और जैसमिन

हार्दिक पांड्या आजकल क्रिकेट के साथ-साथ अपनी नई लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो उनकी जिंदगी में नई लेडी लक मॉडल जैसमिन वालिया हैं। उनके बारे में आपको बताते हैं।

कौन हैं जैसमिन वालिया
02 / 08

कौन हैं जैसमिन वालिया

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से जिनका नाम जोड़ा जा रहा है, उस मिस्ट्री गर्ल का नाम जैसमिन वालिया है। वो पेशे से मॉडल होने के साथ-साथ सिंगर और अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में गाने भी गाए हैं। साल 2017 में उनका गाना 'बॉम डिगी' काफी चर्चित रहा था। जब से उनका नाम जुड़ा पांड्या से जुड़ा है तब से वो भारत में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
03 / 08

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

जैसमिन वालिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो अपनी मॉडलिंग और देश-विदेश में घूमने की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

इंग्लैंड में हुआ है जन्म
04 / 08

इंग्लैंड में हुआ है जन्म

नताशा स्टेंकोविच सर्बिया से थीं, तो जैसमिन वालिया का नाता भी विदेश से है। वैसे तो जैसमिन भारतीय मूल की हैं लेकिन उनका जन्म इंग्लैंड के एसेक्स में हुआ है। उनका एक भाई भी है।

दिल्ली दौरे की तस्वीरें शेयर की
05 / 08

दिल्ली दौरे की तस्वीरें शेयर की

हाल में जैसमिन दिल्ली में थीं और उन्होंने इंडिया गेट सहित दिल्ली के कई बाजारों से तस्वीरें क्लिक करके पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को 72 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सु्र्खियां बटोरीं
06 / 08

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सु्र्खियां बटोरीं

हाल में वो दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी स्टैंड्स में नजर आई थीं। वो टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची थीं, जिस दौरान हार्दिक पांड्या से उनका नाम जुड़ने का सिलसिला और तेज हो गया।

इन तस्वीरों से हुई थी शुरुआत
07 / 08

इन तस्वीरों से हुई थी शुरुआत

तलाक के बाद हार्दिक पांड्या विदेश में एक खूबसूरत डेस्टिनेशन घूमने गए थे। वहां से उन्होंने स्विमिंग पूल के करीब कुछ तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हलचल तब मची तब दूसरी तरफ जैसमीन वालिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर उसी जगह की तस्वीरें पोस्ट कर दीं। वहां से फैंस के बीच सुगबुगाहट शुरू हो गई थी कि जैसमिन ही हैं पांड्या की नई लव स्टोरी की नायिका। हालांकि दोनों ने अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पांड्या-जैसमिन की उम्र में इतना है फर्क
08 / 08

पांड्या-जैसमिन की उम्र में इतना है फर्क

हार्दिक पांड्या अक्टूबर 1993 को जन्मे थे। वो 31 साल के हैं। वहीं जैसमिन वालिया का जन्म मौजूद जानकारी के मुताबिक 23 मई 1995 को इंग्लैंड के एसेक्स में हुआ था। वो 29 साल की हैं। हार्दिक पांड्या जैसमिन से तकरीबन डेढ़ साल बड़े हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited