सिर्फ मॉडल और अभिनेत्री नहीं, क्रिकेट से भी है मालती चाहर का गहरा जुड़ाव

Malti Chahar Cricket Connection: देश भर के सबसे प्रसिद्ध शो में से एक बिग बॉस का नया सीजन फिलहाल चल रहा है और इसे और भी ज्यादा रोमांचक और दमदार बनाने के लिए इसमें लगातार वाइल्ड कार्ड एंट्री की जा रही है। इसी कड़ी में एक और कंटेसटेंट जुड़ रहा है। उनका नाम मालती चाहर है जिनका कनेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम से भी है और इस खेल से उनका बचपन से नाता है। आइए जानते हैं कि उनका स्पोर्ट्स के क्या खास नाता है।


भारत के लिए खेल रहा भाई
01 / 07

​भारत के लिए खेल रहा भाई

​मालती चाहर का क्रिकेट से सबसे बड़ा कनेक्शन उनके भाई दीपक चाहर के रुप में है। मालती का भाई भारत के लिए कई मैच खेल चुका है और वे फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। दीपक आईपीएल में भी खेलते हैं।​

पिता बनना चाहते थे क्रिकेटर
02 / 07
Image Credit : Malti chahar instagram

​पिता बनना चाहते थे क्रिकेटर

मालती चाहर के पिता लोकेंद्रसिंह चाहर क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए हालांकि उन्होंने अपने बेटे दीपक चाहर को खूब प्रेक्टिस करवाई और उन्हें तेज गेंदबाज बनाने के लिए हर कोशिश की और वे लगातार दीपक की गेंदें खेलते थे।​

एमएस धोनी की फैनगर्ल
03 / 07
Image Credit : Malti chahar instagram

​एमएस धोनी की फैनगर्ल

​मालती चाहर उनके भाई दीपक चाहर की ही तरह महेंद्र सिंह धोनी को खूब मानती हैं। मालती चाहर ने मार्च 2018 में आईपीएल 2018 से पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी। यह धोनी के साथ उनकी पहली तस्वीर थी। उन्होंने इस पर लिखा था कि "आखिरकार मैं कैप्टन कूल एमएस धोनी से मिली और वह बहुत ही कूल हैं एक बेहतरीन इंसान और स्वीटहार्ट।"​

क्रिकेट खेलना पसंद
04 / 07
Image Credit : Malti chahar instagram

​क्रिकेट खेलना पसंद

​मालती चाहर को एक्टिंग के अलावा क्रिकेट खेलना भी काफी पसंद है। मालती ने अपने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी करते हुए फोटो भी शेयर किए हैं जिसमें वे दीपक चाहर की गेंद का सामना कर रही है।​

पहले ही दिन दीपक का दिया साथ
05 / 07
Image Credit : Malti chahar instagram

​पहले ही दिन दीपक का दिया साथ

मालती चाहर ने बिग बॉस में पहले ही दिन जब गौरव ने दीपक चाहर के टीम से बाहर होने पर सवाल उठाए तो उन्हें करारा जवाब दिया और कहा कि वह अभी भी खेल रहा है और जल्द ही टीम में वापसी करेगा।​

आईपीएल से मिली प्रसिद्धी
06 / 07
Image Credit : Malti chahar instagram

​आईपीएल से मिली प्रसिद्धी

मालती चहर को पहली बार आईपीएल 2018 के दौरान पॉपुलैरिटी मिली जब उन्हें सीएसके के लिए चीयर करते हुए देखा गया। उनकी मुस्कान ने टीवी पर सबका ध्यान खींचा। उन्हें सीएसके के लिए चीयर करने वाली "मिस्ट्री गर्ल" के रूप में जाना जाता था। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने उस साल आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।​

कौन हैं मालती चाहर
07 / 07
Image Credit : Malti chahar instagram

​कौन हैं मालती चाहर?

​5 नवंबर को आगरा में जन्मी, 35 साल की मालती ने लखनऊ से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्ट लिया और 2009 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता।मालती ने मैनीक्योर, जीनियस और इश्क पश्मीना जैसी फिल्मों में काम किया है। वह एक डायरेक्टर, आर्टिस्ट और ट्रैवरल भी हैं उनके इंस्टाग्राम पोस्ट ट्रिप्स की तस्वीरों से भरे रहते हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited