रोहित शर्मा के 'किट बैग' में क्या-क्या होता है और कितनी है कीमत?

रोहित शर्मा ने बीते 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हिटमैन अब केवल एक फॉर्मेट (वनडे) खेलते नजर आएंगे और उनका एकमात्र लक्ष्य इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को चैंपियन बनाना है। संन्यास के बाद हिटमैन पहली बार 21 मई को दिल्ल कैपिटल्स के खिलाफ उतरेंगे, लेकिन उससे पहले क्या आप जानते हैं कि बेहद साधारण से दिखने वाले हिटमैन के किट बैग में क्या-क्या रहता है और उसकी कीमत कितनी है, चलिए आपके सवाल का जवाब देते हैं।

रोहित का किट बैग है खास
01 / 07

रोहित का किट बैग है खास

किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका किट बैग सबसे अहम होता है। बाकी खिलाड़ियों की तरह रोहित शर्मा का किट बैग भी उनके लिए बेहद खास है। इस किट बैग में रोहित न केवल अपना पसंदीदा बैट रखते हैं बल्कि इसके अलावा कई जरूरी चीजें भी उनके किट बैग में होती है।

रोहित के किट बैग में क्या-क्या
02 / 07

रोहित के किट बैग में क्या-क्या

रोहित के किट बैग में उनके बैट के अलावा पैड, स्पेशल ग्लव्स, हेलमेट और कुछ उनके यूज की क्रीम होती है जिसका इस्तेमाल वह बेहतर ग्रीप बनाने के लिए करते हैं।

कितने का रोहित का हेलमेट
03 / 07

कितने का रोहित का हेलमेट

रोहित शर्मा मसूरी का हेलमेट यूज करते हैं जोकि इंग्लैंड में बनता है। इसकी कीमत लगभग 20-25 हजार होती है। इसके अलावा वह SS (RO-45) का ग्लव्स यूज करते हैं जिसकी कीमत 5-6 हजार है।

रोहित के बैट की कीमत
04 / 07

रोहित के बैट की कीमत

थाई पैड रोहित SG का यूज करते हैं जिसकी कीमत 5-7 हजार होती है। रोहित ओकले का चश्मा यूज करते हैं जिसकी कीमत करीब 15 हजार है। रोहित के किट बैग में ग्रीपर भी होते हैं जो वह खुद अपने बैट पर लगाते हैं।

किट बैग में होती है खास क्रीम
05 / 07

किट बैग में होती है खास क्रीम

रोहित के किट बैग में ग्रीपटैक नाम की एक स्पेशल क्रीम होती है। यह क्रीम न्यूजीलैंड में बनती है जिसका इस्तेमाल रोहित बैट में अपना ग्रीम मजबूत बनाने के लिए करते हैं।

कितने का है रोहित का बैट
06 / 07

कितने का है रोहित का बैट

रोहित के बैट की बात करें तो वह SS का है और उस पर वह CEAT का स्टीकर लगाते हैं। हिटमैन की बैट की कीमत 90 हजार से एक लाख है।

रोहित के किट बैग की कुल कीमत
07 / 07

रोहित के किट बैग की कुल कीमत

ऐसे में रोहित के किट बैग की कीमत की बात करें तो वह करीब-करीब 1.5 लाख का है। रोहित बीते 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब वह केवल एक फॉर्मेट वनडे में एक्टिव रहेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited