IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की 3 ताकत और 3 कमजोरियां
RR Squad Analysis In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही समय बचा है। अगले महीने 22 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाना है। फैंस के बीच आईपीएल 2025 को लेकर अभी से उत्साह देखने को मिलने लगा है। हम आज की कड़ी में आपको बताने जा रहे हैं कि एक बार की आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम में क्या खामियां और क्या है उनकी ताकत। इस टीम ने पिछले कुछ सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन वे ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके थे। इस बार टीम में कई बदलाव हुए हैं और टीम कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर होगी।

राजस्थान रॉयल्स की ताकत और कमजोरी
आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने बाकी टीमों की तुलना में कम रकम खर्च की थी। उन्होंने 40.70 करोड़ खर्च करके 14 खिलाड़ी खरीदे और 79 करोड़ में 6 खिलाड़ी पहले ही रिटेन कर लिए थे। आइए जानते हैं कि नए अंदाज में जब राजस्थान की टीम मैदान पर उतरेगी तो उसकी क्या हैं ताकत और क्या हैं कमजोरियां।

RR की सबसे बड़ी ताकत
राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन में सबसे बड़ी ताकत होगी उनकी सलामी जोड़ी। यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन जैसे दो दिग्गज बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने उतरेंगे जो किसी भी विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। IPL 2025 Full Schedule Check Here: In Hindi

दूसरी ताकत
राजस्थान टीम की दूसरी ताकत इस बार होगी उनका गेंदबाजी लाइन-अप जहां दुनिया भर के कई शानदार तेज गेंदबाज और स्पिनर मौजूद होंगे। उनकी टीम में जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, फजलहक फारुकी और आकाश मधवाल जैसे कई शानदार बल्लेबाज टीम में मौजूद होंगे।

तीसरी ताकत
टीम की तीसरी ताकत होगा उनका विकेटकीपर। उनके पास संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के रूप में दो विश्व स्तरीय विकेटकीपर मौजूद हैं लेकिन संजू ने तय किया है सीजन की शुरुआत में जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे। ऐसे में दोनों सीजन के आधे-आधे हिस्से में विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

राजस्थान की सबसे बड़ी कमजोरी
किसी भी आईपीएल टीम में ऑलराउंडर्स की अहम भूमिका होती है लेकिन यही राजस्थान रॉयल्स की इस बार सबसे बड़ी कमजोरी बन चुकी है। उनके पास सिर्फ तीन खास ऑलराउंडर मौजूद हैं जिसमें भी सिर्फ दो ही जाने-पहचाने नाम हैं रियान पराग और नीतीश राणा। तीसरे ऑलराउंडर हैं 35 लाख में खरीदे गए युद्धवीर सिंह चरक।

दूसरी कमजोरी
इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की दूसरी कमजोरी होगी उनका मिडिल ऑर्डर जहां कुछ ही बल्लेबाजों पर टीम टिकी होगी। ये खिलाड़ी हैं शिमरोन हेटमायर, 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और नीतीश राणा। इनमें से सिर्फ हेटमायर, जुरेल और पराग पर भी ज्यादा भरोसा किया जा सकता है।

तीसरी कमजोरी
टीम की तीसरी कमजोरी बन सकती है एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज कर देना जो उनकी टीम की सालों से सबसे बड़ी ताकत था, हम बात कर रहे हैं जोस बटलर की। इंग्लैंड का दिग्गज ओपनर अब गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा बन चुका है और राजस्थान रॉयल्स को उनकी कमी बहुत खलने वाली है।

खराब स्पर्म क्वालिटी को असरदार बना देते हैं ये 4 चीजें, दूर होंगे पिता बनने की राह के सभी रोड़े

रेगुलर वॉक से ज्यादा फायदेमंद है 15 मिनट उल्टा चलना, रिवर्स वॉक करने से मिलेंग डबल फायदे

Sikandar को मटियामेट कर सकती हैं ये 7 बातें, एक बार फिर से बॉक्सऑफिस पर पीट न जाए सलमान खान का स्टारडम

पिता बेचते हैं दूध और बेटी बनी थी बिहार बोर्ड 12वीं की टॉपर, टीना डाबी की तरह बनना चाहती है IAS

मसूरी मॉल रोड से सिर्फ 30 मिनट दूर है स्वर्ग से सुंदर जगह, 5 km का है रास्ता, शायद ही पता होगा नाम

सलमान-आमिर-शाहरुख के बीच कैसे उगा दोस्ती का फूल, एक-दूसरे की फूटी आंख पसंद नहीं करने वाले स्टार्स जल्द बनाएंगे एक साथ फिल्म

Tariff War: वेनेजुएला के तेल खरीदारों पर टैरिफ लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, भारत-चीन हो सकते हैं प्रभावित, जानिए कैसे

Bihar Board 12th Exam 2025: सर्वर डाउन होने पर SMS से कैसे देखें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये है तरीका

Bihar Board 12th Result 2025, interesult2025.com: रोल नंबर रखें तैयार! आज 1:15 पर जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Chhaava Box Office Collection: 39वें दिन भी दिखा 'छावा' का दबदबा, संसद में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited