IPL 2025 में पंजाब किंग्स की 3 ताकत और 3 कमजोरियां

Punjab Kings Squad Analysis In IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और चैंपियंस ट्रॉफी के खुमार से पहले ही लोगों पर आईपीएल का बुखार चढ़ने लगने लगा है। आईपीएल का कार्यक्रम भी अब घोषित कर दिया गया है जिससे सभी टीमों और फैंस में और उत्साह देखने को मिलने लगा है। पिछले साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सभी टीमों ने जमकर पैसा बहाते हुए अपनी टीमें नए सिरे से तैयार की थीं और इन 10 टीमों में जिस टीम का बजट सबसे ज्यादा था, वो थी पंजाब किंग्स। नीलामी में पंजाब ने जबरदस्त खरीदारी करते हुए इस बार पहले से काफी मजबूत टीम तैयार की है, लेकिन फिर भी उनकी टीम में कुछ खामियां मौजूद हैं।

पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरी
01 / 07

पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 110.15 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा रकम खर्च की थी। जबकि रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर उन्होंने सिर्फ 9.50 करोड़ खर्च किए थे, जो दिखाता है कि इस बार उनकी टीम लगभग पूरी तरह नई नजर आएगी। आपको बताते हैं इस बार पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरियां क्या हैं।

PBKS की सबसे बड़ी ताकत
02 / 07

PBKS की सबसे बड़ी ताकत

पंजाब किंग्स की इस बार सबसे बड़ी ताकत होगी उनके ऑलराउंडर्स। टीम ने 10 शानदार ऑलराउंडर्स का खेमा तैयार किया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मार्कस स्टोइनिस से लेकर ग्लेन मैक्सवेल तक और दक्षिण अफ्रीका के मारको जेनसेन से अजमतुल्लाह ओमरजई जैसे तमाम शानदार ऑलराउंडर्स मौजूद हैं।

दूसरी ताकत
03 / 07

दूसरी ताकत

पंजाब टीम की दूसरी ताकत इस बार उनकी गेंदबाजी होगी। अगर ऑलराउंडर्स को छोड़ दें तब भी उनके पास 7 शानदार विशेषज्ञ गेंदबाज मौजूद हैं जिसमें चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज और तीन टी20 क्रिकेट के भारतीय महारथी शामिल हैं। इनमें लॉकी फर्ग्यूसन से लेकर भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है।

तीसरी ताकत
04 / 07

तीसरी ताकत

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तीसरी ताकत होगी उनके द्वारा 18 करोड़ रुपये में खरीदे गए आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शानदार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल। इस गेंदबाज ने आईपीएल में पहले भी मैचों की दशा और दिशा पलटी है और इस बार वो ऐसा पंजाब किंग्स के लिए करने वाले हैं।

पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी
05 / 07

पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी

इस बार पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी उनके बैटिंग ऑर्डर में शीर्ष क्रम नजर आ रहा है। यहां नए कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी ऐसा चेहरा नजर नहीं आता जिसने विश्व स्तर पर अपनी धाक जमाई हो।

दूसरी कमजोरी
06 / 07

दूसरी कमजोरी

पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 में दूसरी कमजोरी होगी युजवेंद्र चहल के साथी स्पिनर की कमी। चहल तो अपना काम बखूबी करेंगे लेकिन उनका साथ देने के लिए टीम में और कोई भी शानदार स्पिनर नजर नहीं आ रहा है जो चहल के किसी मैच में फ्लॉप होने पर फिरकी की बागडोर संभाल सके।

पंजाब टीम की तीसरी कमजोरी
07 / 07

पंजाब टीम की तीसरी कमजोरी

इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार पंजाब किंग्स की तीसरी कमजोरी होगी ओपनिंग जोड़ी का चयन। ये ऐसी मुश्किल है जिसका सामना उनको पहले कभी नहीं करना पड़ा है। अगर प्रभसिमरन सिंह भी ओपनिंग करने उतरेंगे और श्रेयस अय्यर उनका साथ देंगे तो मिडिल ऑर्डर कमजोर होता दिख सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited