IPL 2025 में पंजाब किंग्स की 3 ताकत और 3 कमजोरियां
Punjab Kings Squad Analysis In IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और चैंपियंस ट्रॉफी के खुमार से पहले ही लोगों पर आईपीएल का बुखार चढ़ने लगने लगा है। आईपीएल का कार्यक्रम भी अब घोषित कर दिया गया है जिससे सभी टीमों और फैंस में और उत्साह देखने को मिलने लगा है। पिछले साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सभी टीमों ने जमकर पैसा बहाते हुए अपनी टीमें नए सिरे से तैयार की थीं और इन 10 टीमों में जिस टीम का बजट सबसे ज्यादा था, वो थी पंजाब किंग्स। नीलामी में पंजाब ने जबरदस्त खरीदारी करते हुए इस बार पहले से काफी मजबूत टीम तैयार की है, लेकिन फिर भी उनकी टीम में कुछ खामियां मौजूद हैं।

पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 110.15 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा रकम खर्च की थी। जबकि रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर उन्होंने सिर्फ 9.50 करोड़ खर्च किए थे, जो दिखाता है कि इस बार उनकी टीम लगभग पूरी तरह नई नजर आएगी। आपको बताते हैं इस बार पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरियां क्या हैं।

PBKS की सबसे बड़ी ताकत
पंजाब किंग्स की इस बार सबसे बड़ी ताकत होगी उनके ऑलराउंडर्स। टीम ने 10 शानदार ऑलराउंडर्स का खेमा तैयार किया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मार्कस स्टोइनिस से लेकर ग्लेन मैक्सवेल तक और दक्षिण अफ्रीका के मारको जेनसेन से अजमतुल्लाह ओमरजई जैसे तमाम शानदार ऑलराउंडर्स मौजूद हैं।

दूसरी ताकत
पंजाब टीम की दूसरी ताकत इस बार उनकी गेंदबाजी होगी। अगर ऑलराउंडर्स को छोड़ दें तब भी उनके पास 7 शानदार विशेषज्ञ गेंदबाज मौजूद हैं जिसमें चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज और तीन टी20 क्रिकेट के भारतीय महारथी शामिल हैं। इनमें लॉकी फर्ग्यूसन से लेकर भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है।

तीसरी ताकत
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तीसरी ताकत होगी उनके द्वारा 18 करोड़ रुपये में खरीदे गए आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शानदार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल। इस गेंदबाज ने आईपीएल में पहले भी मैचों की दशा और दिशा पलटी है और इस बार वो ऐसा पंजाब किंग्स के लिए करने वाले हैं।

पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी
इस बार पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी उनके बैटिंग ऑर्डर में शीर्ष क्रम नजर आ रहा है। यहां नए कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी ऐसा चेहरा नजर नहीं आता जिसने विश्व स्तर पर अपनी धाक जमाई हो।

दूसरी कमजोरी
पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 में दूसरी कमजोरी होगी युजवेंद्र चहल के साथी स्पिनर की कमी। चहल तो अपना काम बखूबी करेंगे लेकिन उनका साथ देने के लिए टीम में और कोई भी शानदार स्पिनर नजर नहीं आ रहा है जो चहल के किसी मैच में फ्लॉप होने पर फिरकी की बागडोर संभाल सके।

पंजाब टीम की तीसरी कमजोरी
इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार पंजाब किंग्स की तीसरी कमजोरी होगी ओपनिंग जोड़ी का चयन। ये ऐसी मुश्किल है जिसका सामना उनको पहले कभी नहीं करना पड़ा है। अगर प्रभसिमरन सिंह भी ओपनिंग करने उतरेंगे और श्रेयस अय्यर उनका साथ देंगे तो मिडिल ऑर्डर कमजोर होता दिख सकता है।

55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताती हैं स्किन के लिए वरदान, खाएंगे तो बुढ़ापे में बनी रहेगी 30 जैसी जवानी

ईद के लिए चुनें ऐसे Nose Pin तो चांद सा दिखेगा मुखड़ा, हर दुआ में आपको ही मांगेंगे आपके शौहर

Anupamaa को बीच में ठुकराकर घर बैठने पर मजबूर हुए ये 7 सितारे, चख रहे हैं बेरोजगारी का स्वाद

बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए खिलाएं ये 4 चीजें, कंप्यूटर से भी दौड़ने लगेगा सुस्त पड़ा दिमाग

क्या होता है स्पेस टूरिज्म, आप भी ले सकते हैं अंतरिक्ष यात्रा का स्वाद, जानें कितना है खर्चा

Grok AI क्यों दे रहा गालियां? जानें कैसे काम करता है एलन मस्क का एआई टूल

OMG! समुद्र में 90 दिन रहने के बाद जिंदा बच निकला शख्स, हैरान करेगी कहानी

Eid Kab Hai 2025: ईद कब है 30 मार्च या 1 अप्रैल? यहां जानिए ईद उल फितर की सही तारीख

8th Pay Commission Updates: कब आएगी 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट? आ गया सरकार का जवाब

पाकिस्तान की भीड़ में सीना तानकर खड़ा है हिंदुस्तान, मगर सच्चा देशभक्त ही ढूंढ पाएगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited