IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की 3 ताकत और 3 कमजोरियां
LSG Squad Analysis In IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है और सभी फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। नीलामी में बाद सभी 10 टीमों में जो बड़े बदलाव हुए हैं उसकी वजह से इस सीजन को लेकर लोगों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है। लखनऊ को ऋषभ पंत के रूप में नया कप्तान मिला है, वो भी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में। इसके अलावा टीम में कुछ और नए व पुराने खिलाड़ियों के मिश्रण के बाद टीम एक बार फिर मजबूत नजर आने लगी है। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का कैसा प्रदर्शन रहेगा ये तो समय ही बताएगा, फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार की एलएसजी टीम में क्या ताकत और खामियां निकलकर सामने आई हैं।

LSG की ताकत और कमजोरी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स भी सभी अन्य टीमों की तरफ नए अंदाज में उतरेगी। फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले 51 करोड़ रुपये में 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया और फिर नीलामी के दौरान 68.90 करोड़ रुपये में 19 खिलाड़ी और खरीदे। अब इस टीम की क्या है ताकत और कमजोरियां यहां जान लेते हैं।

लखनऊ टीम की सबसे बड़ी ताकत
लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 में सबसे बड़ी ताकत उनकी सलामी जोड़ी होगी जिसमें संभावित रूप से दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिशेल मार्श ओपनिंग करते नजर आएंगे। मार्श फिलहाल चोटिल हैं लेकिन आईपीएल तक उनके फिट होने के आसार हैं।

दूसरी ताकत
आईपीएल 2025 में लखनऊ टीम की दूसरी बड़ी ताकत है उनका बैटिंग ऑर्डर। टीम में एक से एक शानदार बल्लेबाज मौजूद है जो पहले नंबर से लेकर निचले क्रम तक धुआंधार बल्लेबाजी में सक्षम हैं। मार्श और मार्करम के अलावा, ऋषभ पंत, पिछले साल सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले निकोलस पूरन, दिल्ली के रणजी कप्तान आयुष बडोनी, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और अब्दुल समद।

तीसरी ताकत
लखनऊ की टीम की इस बार तीसरी बड़ी ताकत होगी उनका बॉलिंग लाइन-अप। टीम में रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज मयंक यादव, मोहसिन खान, आकाश दीप, शमार जोसेफ, अवेश खान जैसे तकरीबन 10 स्पेशलिस्ट गेंदबाज मौजूद हैं।

LSG की सबसे बड़ी कमजोरी
लखनऊ सुपर जायंट्स की सबसे बड़ी कमजोरी होगी अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी। पिछली बार जहां उनके पास मार्कस स्टोइनिस जैसे शानदार ऑलराउंडर मौजूद थे लेकिन इस बार उनकी टीम में 6 ऑलराउंडर हैं जिसमें सिर्फ मिशेल मार्श विश्व स्तरीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और वो भी फिलहाल फिटनेस से जूझ रहे हैं।

दूसरी कमजोरी
आईपीएल में इस बार लखनऊ की दूसरी कमजोरी होगी भारत के शानदार स्पिनर रवि बिश्नोई का साथ देने वाला कोई शानदार स्पिनर ना होना। बिश्वोई को तो उन्होंने 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया, लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई भी विश्व स्तरीय स्पिनर नहीं खरीदा।

लखनऊ टीम की तीसरी कमजोरी
लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 में तीसरी कमजोरी या फिर असमंजस की स्थिति मान लीजिए, वो है विकेटकीपर का चयन। टीम में तीन-तीन बेहतरीन विकेटकीपर मौजूद हैं। जाहिर तौर पर 27 करोड़ में खरीदे गए कप्तान श्रषभ पंत ही मुख्य विकेटकीपर होंगे, लेकिन अब तक कीपिंग करते आए निकोलस पूरन को दस्ताने छोड़ने होंगे, वहीं तीसरे विकेटकीपर आर्यन जुयाल को ऐसे में कब मौका मिलेगा ये कहना मुश्किल है।

परिवार संग कहां छुट्टियां मना रहे हैं रोहित शर्मा, देखें खूबसूरत तस्वीरें

भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है, एडमिशन मतलब नौकरी पक्की

आकाश चोपड़ा ने चुनी लखनऊ सुपर जायंट्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

Stars Spotted Today: बेटी दुआ को अकेले छोड़ घूमने निकले दीपिका-रणवीर, पति सिद्धार्थ संग स्पॉट हुईं कियारा

प्रियंका अंकित से पहले बिग बॉस के इन कपल्स का टूटा था बसा बसाया घर, तोड़े थे सारे कसमें वादे

Delhi Budget: 'हमारी सरकार दिल्ली के दिल का बजट पेश करेगी, लोगों से ले रहे राय' बोलीं दिल्ली सीएम-Video

IPL 2025: आईपीएल से बाहर हुआ भारत का सबसे तेज गेंदबाज, चेतन सकारिया ने किया रिप्लेस

Air India Express: गाजियाबाद के हिंडन से जम्मू के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की 'नई उड़ान सेवा'

अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर की समीक्षा बैठक; जानिए खास बातें

Video: औरंगजेब की कब्र हटाने से कोई फायदा नहीं होगा बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited