IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की 3 ताकत और 3 कमजोरियां
DC Strengths And Weaknesses In IPL 2025: आईपीएल 2025 में जहां सभी टीमें नए अंदाज में और नए तेवर के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी इससे अछूती नहीं है। आईपीएल नीलामी से पहले उन्होंने भी अपने तमाम खिलाड़ियों को रिलीज किया और बाद में तैयार हुई एक ऐसी टीम जो एक बार फिर आईपीएल में अपने पहले खिताब का सपना पूरा करने के लिए उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स में इस बार कप्तान भी नया होगा, आइए जान लेते हैं कि क्या है इस बार उनकी टीम की ताकत और कमजोरियां।

दिल्ली कैपिटल्स की ताकत और कमजोरियां
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 72.80 करोड़ रुपये खर्च करते हुए खिलाड़ी खरीदे। जबकि 47 करोड़ में उन्होंने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसके बाद तैयार हुई 16 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ियों से सजी टीम। आपको बताते हैं इस टीम की 3 ताकत और 3 खामियां।

दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी ताकत होगी उनकी शानदार ओपनिंग जोड़ी। ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क के साथ मैदान पर उतरेंगे टीम में शामिल हुए भारत के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल।

दूसरी ताकत
दिल्ली कैपिटल्स की इस बार दूसरी ताकत होगी उनका मिडिल ऑर्डर जहां इंग्लैंड के हैरी ब्रुक, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ-साथ युवा भारतीय अभिषेक पोरेल और आशुतोष शर्मा शामिल होंगे।

तीसरी ताकत
इस बार दिल्ली टीम की तीसरी ताकत होगी उनका बेहतरीन डबल स्पिन अटैक। हम यहां बात कर रहे हैं टीम के नए कप्तान अक्षर पटेल और भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदपी यादव की। दोनों को दिल्ली ने रिटेन किया था और इन दो बाएं हाथ के स्पिनर्स को खेलना हर बैटर के लिए चुनौती होगा।

DC की सबसे बड़ी कमजोरी
आईपीएल 2025 करीब आते-आते दिल्ली कैपिटल्स की एक बड़ी ताकत उनकी बहुत बड़ी कमजोरी के रूप में सामने आने वाली है। दरअसल, दिल्ली ने नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर मिशेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम बाहर ले लिया है और बताया जा रहा है कि शायद वो आईपीएल भी नहीं खेल सकेंगे।

दूसरी कमजोरी
दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 में दूसरी बड़ी कमजोरी है ऑलराउंडरों में अनुभव की कमी। उनकी टीम के पास इस बार 9 ऑलराउंडर मौजूद हैं लेकिन इनमें अक्षर पटेल और कुछ हद तक समीर रिजवी को छोड़कर कोई अन्य ऐसा ऑलराउंडर नहीं है जो विश्व स्तरीय व अनुभवी खिलाड़ी हो।

दिल्ली की तीसरी कमजोरी
आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली की तीसरी बड़ी कमजोरी होगी उनका मुख्य कोच। अब तक टीम के पास रिकी पोंटिंग जैसा महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कोच के रुप में मौजूद था जो खिताब तो नहीं दिला सके लेकिन कई बार शानदार नतीजे देखने को मिले जिसमें फाइनल में पहुंचना भी शामिल रहा। अब पोंटिंग पंजाब किंग्स के कोच होंगे और दिल्ली की टीम ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी के रूप में कोच नियुक्त किया है जो कोचिंग के मामले में टूर्नामेंट के सबसे अनुभवहीन कोच होंगे।

GHKKPM 7 Maha Twist: गुरूर में नील के प्यार को रौंद देगी तेजस्विनी, मुंह पर ठुकराएगी शादी का प्रस्ताव

भूलकर भी चाय-कॉफी के साथ न खाएं ये चीज, पेट में जाते ही करेगी जहर का काम, गैस और कब्ज का बना देगी मरीज

भारत का कौन सा शहर है IAS की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट, कहा जाता है यूपीएससी का गढ़

99 साल की लीज, क्या फिर आपको छोड़ना पड़ेगा अपना फ्लैट? जानिए पूरा सच!

सस्ते में कर लें हनीमून की प्लानिंग, 10 हजार से कम है खर्चा, खुशी से झूम उठेगी पार्टनर

बाल-बाल बचे राकेश टिकैत, कार से टकराई नीलगाय, हालचाल लेने पहुंचे कई नेता

इब्राहिम अली खान की 'नादानियाँ' को किया ट्रोल तो एक्टर ने दे डाली पाकिस्तानी समीक्षक को धमकी, खुलेआम कहा सड़क पर मिला तो.......

Iran Gold Reserves: जमकर सोना भर रहा ईरान ! अमेरिका से टक्कर लेने का खोज लिया नया तरीका, दुनिया पर क्या होगा असर?

शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, महाविकास आघाड़ी को दे दी टेंशन, जानें पूरी बात

फ्लैट पर थीं थाइलैंड की महिलाएं, अचानक पहुंच गई पुलिस...फिर देखा तो...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited