RCB ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
RCB CENTURY LIST IPL HISTORY: आईपीएल के 17 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की ओर से लगे हैं। आरसीबी ने 17 साल के इतिहास में सर्वाधिक 19 शतक लगाए हैं। आइए देखते हैं आरसीबी के शतकवीरों की पूरी लिस्ट जिसमें टॉप पर विराट कोहली हैं।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किस टीम के नाम
आईपीएल के 17 साल के इतिहास में मुंबई और चेन्नई की टीम भले 5-5 ट्रॉफी जीतकर सबसे सफल टीम रही हो, लेकिन शतक लगाने के मामले में वह आरसीबी से पीछे है। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है।

19 शतक के साथ आरसीबी टॉप पर
आरसीबी की ओर से इन 17 सालों में कुल 19 शतक लगे हैं जिसमें सर्वाधिक 8 शतक विराट के नाम और सबसे कम एक शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स के नाम है। आइए आरसीबी के शतकवीरों की पूरी लिस्ट देखें।

विराट के नाम 8 शतक
आईपीएल में सर्वाधिक रन के साथ-साथ सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम है। 19 में से 8 शतक विराट ने लगाए हैं।

दूसरे नंबर पर क्रिस गेल
आरसीबी की ओर से शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं। गेल ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 5 शतक लगाए हैं और वह विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स
आरसीबी के शतकवीरों में तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम है। उन्होंने आरसीबी के लिए 2 शतक लगाए हैं।

मनीष पांडे का नाम भी शामिल
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे का नाम भी शामिल है। उन्होंने आरसीबी के लिए एक शतक लगाया है।

देवदत्त पड्डिकल
इस लिस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल का भी नाम है। पड्डिकल ने आरसीबी के लिए एक शतक लगाया है।

रजत पाटीदार
किंग और डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में रजत पाटीदार का नाम शामिल है। पाटीदार ने नॉकआउट मैच में लखनऊ के खिलाफ यह सेंचुरी लगाई थी।

आरसीबी की ओर से आखिरी शतक
आरसीबी की ओर से आखिरी शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज ने लगाए थे। विल जैक्स ने 2024 में आरसीबी के लिए यह शतकीय पारी खेली थी। यह आईपीएल में आरसीबी का 19वां शतक था।

सूर्या के फैन ने की ऐसी बैटिंग गेंदबाज ने जोड़ लिए दोनों हाथ

इंडिगो का बड़ा धमाका: हिंडन से पटना समेत 8 शहरों के लिए शुरू करेगी सीधी उड़ान, जानें कब से और कितने बजे

148 साल के टेस्ट इतिहास में गिल और पंत ने पहली बार कर दिया ऐसा काम

हर बच्चा-बड़ा थाली चाटकर खाता है पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी, भारत की नेशनल वेजिटेबल का नाम भी नहीं होगा पता

ब्लू कॉलर और व्हाइट कॉलर जॉब में क्या होता है अंतर, जानें कौन से वर्कर हैं आप

नालंदा : फल्गू नदी में अचानक आया जल का सैलाब, बाढ़ से बांध ध्वस्त; भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, जानें कारण

Gurugram में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पलटी बस, कांस्टेबल की मौत; 20 लोग घायल

कांग्रेस में नई जान फूंकने की कवायद तेज, गुजरात में 40 जिला एवं शहर अध्यक्षों की नियुक्ति

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा अकरम का रिकॉर्ड, बने SENA कंट्री के सबसे सफल एशियन गेंदबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited