IPL 2025 के आखिरी मोड़ पर इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी दुनिया की नजरें
Players To Watch Out For After IPL 2025 Resumes: टी20 क्रिकेट का धमाल फिर शुरू होने जा रहा है। दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग आईपीएल (2025 Indian Premier League) की एक बार फिर शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद सभी को इंतजार था कि उन्हें कब दोबारा इस लीग का रोमांचक अंतिम हिस्सा देखने को मिलेगा, तो अब 17 मई से 3 जून के फाइनल तक फैंस फिर से इसका लुत्फ उठा सकेंगे। कई टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं प्लेऑफ व फाइनल (IPL 2025 Playoffs) को मिलाकर 17 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। ऐसे में अब किन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें आइए यहां आपको बताते हैं।

विदेशी दिग्गजों के बिना IPL का आखिरी हिस्सा
आईपीएल 2025 का अंतिम चरण कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों के बिना खेला जाने वाला है। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के चलते अब उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में सबकी नजरें उन भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी जो मैच पलट सकते हैं।

इन 5 धुरंधरों पर सबकी निगाहें
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अंतिम राउंड में अब जब दोबारा टूर्नामेंट शुरू होगा तो अधिकतर भारतीय दिग्गज ही सबकी नजरों में होंगे। उनमें से 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका धमाल देखने लायक रहेगा। आइए जान लेते हैं कि कौन हैं वो 5 खिलाड़ी।

विराट कोहली और उनके रन
अचनाक टेस्ट रिटायरमेंट लेने के बाद विराट कोहली की चर्चा हर जगह है। उस फैसले के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का ये शेर पहली बार मैदान पर नजर आने वाले हैं इसलिए हर कोई अपने इस चहेते खिलाड़ी को सपोर्ट करना चाहेगा। वो अपने पहले आईपीएल खिताब के करीब बढ़ते जा रहे हैं और टूर्नामेंट में अब तक 505 रन बना चुके हैं जिसमें इस सीजन के सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक शामिल हैं।

सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर की शान और जान हैं भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव। इस समय वो आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं। सूर्यकुमार ने अब तक 12 मैचों में सर्वाधिक 510 रन बनाए हैं जिनमें 4 बार वो नॉटआउट रहे हैं। मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। अगर कोई करिश्मा उनको वहां पहुंचाएगा तो इसमें सूर्यकुमार की अहम भूमिका जरूर होगी।

साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। वो अब तक भारत के लिए सिर्फ 4 मैच खेल पाए हैं लेकिन जैसा प्रदर्शन उन्होंने इस बार दिया है, उससे उनकी टीम इंडिया में फिर से एंट्री तय नजर आ रही है, खासतौर पर अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए। मौजूदा आईपीएल सीजन में वो अब तक 509 रन बना चुके हैं। शुभमन गिल (508) और जोस बटलर (500) के साथ मिलकर इन तीनों ने गुजरात को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचाया है। वैसे जोस बटलर अब वापस नहीं लौटेंगे इसलिए गुजरात के बैटिंग ऑर्डर का दारोमदार सुदर्शन और गिल पर ही होगा।

प्रसिद्ध कृष्णा
गुजरात टाइटंस के भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2025 में अब तक सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं। पिछले कुछ सीजन फिटनेस के कारण उनके सही नहीं रहे थे, लेकिन इस बार वो जमकर गरजे हैं। इस पेसर ने अब तक 11 मैचों में 20 विकेट ले लिए हैं और उनकी रफ्तार आईपीएल के अंतिम हिस्से में काफी हद तक गुजरात के बॉलिंग अटैक की किस्मत तय करेगी।

अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स इस समय 15 अंकों पर है लेकिन फिर भी उसका प्लेऑफ में जाना अभी पक्का नहीं हुआ है। पंजाब को तीन टीमों से कड़ी टक्कर मिल रही है लेकिन फिर भी उनकी दावेदारी मजबूत है। उनको टूर्नामेंट में आगे ले जाने में जिस गेंदबाज ने सबसे अहम भूमिका निभाई है वो हैं अर्शदीप सिंह जो अब तक 16 विकेट चटका चुके हैं। अर्शदीप भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इस गेंदबाज पर आईपीएल 2025 के शुरू होते ही सबकी नजरें रहने वाली हैं।

ईरान से छोड़ी गई मिसाइलें सिर्फ इतनी देर में सकती है इजरायल को तबाह! किस मिसाइल की रफ्तार सबसे तेज

बरसात में घर को बनाएं बगिया, गमले में लगाएं ये पौधे, फूलों से लद जाएगी बालकनी

मानसून आते ही घर में उड़ने वाले कीड़ों ने मचा दिया है आतंक, तो अपनाकर देखें ये आसान उपाय, छूमंतर हो जाएंगे Insects

अडानी का बड़ा धमाका, देश में यहां शुरू किया भारत का पहला ऑफ-ग्रिड ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट

Axiom-4 mission में रवाना हुए भारत के शुभांशु शुक्ला, जानिए कब पहुंचेंगे अंतरिक्ष स्टेशन

Anupamaa: ऑनस्क्रीन बच्चों से तंग आकर रुपाली गांगुली ने निकाली भड़ास, राजन शाही के खिलाफ भी की ये शिकायत

नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी सुखदेव यादव को 3 महीने का फरलो दिया, 20 साल से जेल में है बंद

YRKKH Spoiler 25 June: कृष पर थप्पड़ों की बरसात करेगा अरमान, कदम कदम पर अभिरा का रखेगा ख्याल

100 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी मामले में ED ने महाराष्ट्र और गुजरात में की छापेमारी

Delhi: 8 लाख व्यापारियों की समस्याएं अब होगी दूर, CM रेखा गुप्ता ने की ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के गठन की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited