टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, अब इस नंबर पर हैं कोहली

IND vs BAN, Indian batsmen most runs in Tests: लंबे इंतजार के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएग। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। बांग्लादेश के बीच दो टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है, जबकि बांग्लादेश टीम को पहली जीत को पहली जीत का इंतजार है। इस मुकाबले से पहले टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किस नंबर पर हैं।

सचिन तेंदुलकर
01 / 05

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मुकाबले में 53.78 की औसत से कुल 15921 रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड़
02 / 05

राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ भी टेस्ट फॉर्मेट में रन बनाने के मामले में पीछे नहीं हैं। उन्होंने 164 टेस्ट मुकाबले में 52.31 की औसत से कुल 13288 रन बनाए हैं। वे टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय हैं।

सुनील गावस्कर
03 / 05

सुनील गावस्कर

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का भी टेस्ट फॉर्मेट में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 125 टेस्ट मुकाबले में 51.12 की औसत से कुल 10122 रन बनाए हैं। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे भारतीय हैं।

विराट कोहली
04 / 05

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी टेस्ट में बल्ला जमकर गरजता है। उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 49.15 की औसत से कुल 8848 रन बनाए हैं। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे भारतीय हैं।

वीवीएस लक्ष्मण
05 / 05

वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने भी टेस्ट में जमकर बल्लेबाजी की है। उन्होंने 134 मैचों में 45.97 की औसत से कुल 8781 रन बनाए हैं। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें भारतीय हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited