IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान, टॉप पर किंग कोहली

Most IPL Run As Captain: आईपीएल में सबसे सफल कप्तान की बात करें को रोहित शर्मा और एमएस धोनी के आगे बाकी किसी कप्तानों की एक नहीं चलती, लेकिन जब बात बल्ले की की जाए तो किंग कोहली सबसे आगे हैं।

रन बनाने में सबसे ऊपर किंग कोहली
01 / 06

रन बनाने में सबसे ऊपर किंग कोहली

रन बनाने की बात की जाए तो एक ट्रॉफी के लिए तरह रही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं। विराट अब तक हुए हर आईपीएल सीजन का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है।

नंबर वन पर विराट कोहली
02 / 06

नंबर वन पर विराट कोहली

एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा आईपीएल रन विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 142 पारी में 4,994 रन बनाए हैं। इन रनों में 37 अर्धशतक और 5 शतक भी शामिल है।

नंबर दो पर एमएस धोनी
03 / 06

नंबर दो पर एमएस धोनी

नंबर दो की बात करें तो इस पर एमएस धोनी का कब्जा है। उन्होंने 196 पारी में 4,660 रन बनाए हैं जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं
04 / 06

रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं

इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 158 पारी में 3,986 रन हैं। रोहित ने 25 अर्धशतक लगाए हैं।

चौथे नंबर पर गौतम गंभीर
05 / 06

चौथे नंबर पर गौतम गंभीर

इस लिस्ट में गौतम गंभीर चौथे नंबर पर हैं। गंभीर ने 127 पारी में 3,518 रन बनाए हैं जिसमें 31 अर्धशतक शामिल हैं।

5वें नंबर पर केएल राहुल
06 / 06

5वें नंबर पर केएल राहुल

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर केएल राहुल हैं। राहुल ने 2,186 रन बनाए हैं जिसमें 17 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited