IPL 2025 की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन जिन पर बर्बाद हुआ टीमों का पैसा
IPL 2025 Flop Playing XI: आईपीएल 2025 में प्लऑफ की जंग अब आखिरी चरम पर है। 3 टीमों को छोड़कर बाकी 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, लेकिन जब आईपीएल इस पड़ाव पर पहुंचा है तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी सामने आए हैं जिन्होंने अपनी प्राइस के साथ बिल्कुल न्याय नहीं किया। आईपीएल 2025 में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या कम नहीं है। हम आपको ऐसे फ्लॉप खिलाड़ियों की पूरी टीम बताएंगे जिसकी कमान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है। चलिए इस सीजन फ्लॉप फ्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने उनकी टीमों का पैसा बर्बाद कर दिया।

आईपीएल 2025 की फ्लॉप प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2025 में ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है जिन्होंने अपनी टीम का पैसा बर्बाद किया। ऐसे खिलाड़ियों की कमान ऋषभ पंत के पास है जो इस मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिके थे। इन खिलाड़ियों में किसी एक टीम के खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि फ्लॉप खिलाड़ियों की पूरी टीम है। आइए मिलते हैं आईपीएल के 18वें सीजन में फ्लॉप खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से।

1.ऋषभ पंत
फ्लॉप प्लेइंग इलेवन के कप्तान ऋषभ पंत हैं जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा था। पंत जिस तरह के फॉर्म में हैं उन्होंने अपनी टीम का पैसा बर्बाद किया है और कुछ नहीं। अब तक खेले गए मुकाबलों में पंत केवल 13 की औसत से केवल 128 रन ही बना पाए हैं।

2. वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर इस बार कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और बल्ले से उन्होंने सबको निराश किया। अय्यर 20 की औसत से 11 मैच में केवल 142 रन ही बना पाए हैं।

3. राहुल त्रिपाठी
आईपीएल 2025 में राहुल त्रिपाठी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। 3.4 करोड़ के त्रिपाठी ने 5 मैच में 11 की औसत से केवल 55 रन बनाए हैं जिसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।

4. ईशान किशन
ईशान किशन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। 11.25 करोड़ में बिकने वाले ईशान ने शुरुआत तो धमाकेदार की, लेकिन उसके बाद वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उनके नाम 24.50 की औसत से 11 मैच में 196 रन बनाए हैं।

5. ग्लेन मैक्सवेल
4.2 करोड़ के ग्लेन मैक्सवेल भले चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं, लेकिन जब तक वह पंजाब से जुड़े रहे उनके प्रदर्शन से टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने 7 पारी में 8 की औसत से केवल 48 रन बनाए और केवल 4 विकेट लिए।

6. लियाम लिविंग्सटन
आरसीबी की ओर से खेल रहे लियाम लिविंग्सटन को 8.75 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। 7 मैच में लिविंग्सटन ने केवल 76 रन बनाए और 2 विकेट चटकाए।

7.दीपक हुडा
दीपक हुडा को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ में खरीदा था। वह भी बल्ले से पूरी तरह से फेल रहे। 6 मैच में दीपक केवल 31 रन ही बना पाए हैं और वह इस फ्लॉप इलेवन में फिट बैठते हैं।

8. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ में चेन्नई ने बड़ी उम्मीदों के साथ खरीदा था लेकिन वह अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए। अश्विन 7 मैच में केवल 5 विकेट चटका पाए हैं।

9. मथिसा पथिराना
पथिराना 13 करोड़ की प्राइस टैग के साथ चेन्नई से जुड़े थे। पथिराना 9 मैच में केवल 11 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं, जबकि इस बार वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं।

10. मोहम्मद शमी
शमी 10 करोड़ की प्राइस के साथ हैदराबाद से जुड़े थे, लेकिन उन्होंने इस टीम को अपनी गेंदबाजी से निराश किया। शमी अब तक काफी महंगे रहे हैं और उन्होंने 11 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं। शमी केवल 6 विकेट चटका पाए हैं।

11. रचिन रवींद्र
11वें नंबर पर चेन्नई के रचिन रवींद्र हैं। रचिन को 4 करोड़ में चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा था। लेकिन उन्होंने अच्छी शुरुआत के बाद निराश किया। रचिन 8 मैच में 27.27 की औसत से केवल 191 रन ही बना सके।

Hariyali Teej Mehndi Design: तीज पर बनेंगी पिया जी के मन की रानी, देखें लेटेस्ट सुहाग की मेहंदी डिजाइन फोटो

शुभांशु शुक्ला तो आ गए पृथ्वी पर वापस, पर ISS में अभी कितने अंतरिक्ष यात्री हैं मौजूद?

Top 7 TV Gossips: 'क्योंकि सास भी...' में वापसी करेंगे पुल्कित सम्राट, 'उड़ने की आशा' में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री

बिहार को 'अमृत' की रफ्तार, 130 KM की स्पीड से 4 नई ट्रेनें दौड़ेंगी यूपी टू बंगाल

Chanakya Niti: भूलकर भी इ 5 मौकों पर ना खोले मुंह, चुप रहना सबसे बेहतर, मान लें चाणक्य की बात

'खेलेगा बिहार संवरेंगे होनहार', 25 जिलों में खेल कॉम्पलेक्स तैयार; इनडोर खेलों को मिलेगा बढ़ावा

खुलेगा ड्यूक्स गेंदों के जल्दी नरम होने का खुलेगा राज, निर्माता कंपनी करेगी जांच

राजनीति से दूर पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी केरल में बिता रहे सादा जीवन, अब राहुल गांधी ने की मुलाकात

सावन विशेष: काशी का मृत्युंजय महादेव मंदिर, जहां दर्शन मात्र से दूर होता है काल का भय

Video: इस तेंदुए को देखकर भालू समझने की गलती मत करना, दो पैरों पर खड़ा नजर आया जंगल का शिकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited