IPL 2025 में KKR को अपने दम पर चलाएंगे ये 3 क्रिकेटर

KKR X Factor Players In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) काफी बदलावों के साथ उतरने जा रही है। नीलामी से पहले उन्होंने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसको उन्होंने रिटेन तो नहीं किया लेकिन नीलामी में खरीदकर उसे अपना सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। इन्हीं में से 3 क्रिकेटर ऐसे हैं जो इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स का अभियान अपने दम पर आगे बढ़ाने वाले हैं। कौन हैं ये धुरंधर आइए जान लेते हैं उनके बारे में सब कुछ।

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स
01 / 07

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स जिन 21 खिलाड़ियों के खेमे के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है उसमें 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम के एक्स फैक्टर होंगे। वो खिलाड़ी जो एक बार फिर अपने भरोसे कोलकाता को चैंपियन बनाने का दम रखते हैं।

आईपीएल नीलामी में केकेआर
02 / 07

आईपीएल नीलामी में केकेआर

आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50.95 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि रिटेंशन के लिए छह खिलाड़ियों के लिए उन्होंने 69 करोड़ लुटा दिए थे। अब उनके पास 13 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 8 खिलाड़ी विदेशी हैं।

फैंस को सबसे बड़ा झटका
03 / 07

फैंस को सबसे बड़ा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे बड़ा झटका फैंस को तब दिया जब उन्होंने नीलामी से पहले ही अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को ही टीम से रिलीज कर दिया और फिर नीलामी में खरीदा भी नहीं। बाद में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की भारी कीमत में खरीदकर अपना कप्तान बना दिया।

3 खिलाड़ी चलाएंगे टीम
04 / 07

3 खिलाड़ी चलाएंगे टीम

केकेआर की इस बार की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो वफादारी की मिसाल हैं, वो सालों से इस टीम से जुड़े हुए हैं और एक बार फिर इन्हीं में से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने वाले हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी यहां आपको बताते हैं।

वेंकटेश अय्यर
05 / 07

वेंकटेश अय्यर

इस बेमिसाल ऑलराउंडर ने केकेआर को पिछली बार चैंपियन बनाने में सबसे खास योगदान दिया लेकिन नीलामी से पहले उनको रिलीज करके सबको चौंका दिया गया। हालांकि केकेआर ने नीलामी में अय्यर की अहमियत को समझा और उनको 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर अपना सबसे महंगा खिलाड़ी बन दिया। अय्यर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इस बार भी टीम की नैया पार लगाएंगे।

सुनील नरायन
06 / 07

सुनील नरायन

वफादार खिलाड़ियों की लिस्ट में जिन खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर आता है वो हैं सुनील नरायन। वो लगातार केकेआर से जुड़े हुए हैं और तीन आईपीएल खिताब जीतने में अपना बड़ा योगदान दे चुके हैं। अपने बल्ले और गेंदबाजी के कौशल की वजह से एक बार फिर टीम का दारोमदार और फैंस की उम्मीदें उनसे रहेंगी।

वरुण चक्रवर्ती
07 / 07

वरुण चक्रवर्ती

जादुई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी केकेआर के वफादार स्टार हैं। एक ऐसा रहस्यमयी स्पिनर जो दुनिया की किसी भी पिच पर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या लीग क्रिकेट, वो अपना जादू दिखा रहे हैं। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वो सबसे सफल गेंदबाज रहे और पिछले आईपीएल की तरफ इस बार भी वो टीम के सबसे बड़े एक्स फैक्टर खिलाड़ी होंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited