IPL 2025 में चमक बिखेरने वाले पांच युवा सितारे
इंडियन प्रीमियर लीग का मूल मंत्र है'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति, जिसका अर्थ है जहां प्रतिभा को मौका मिलता है। भारतीय क्रिकेट का यह ऐसा वैश्विक मंच है जहां युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। जो युवा खिलाड़ी इस कसौटी पर खरे उतरते हैं उन्हें वो पंख मिल जाते हैं जिनके बल पर वो सफलता की बुलदिंयों को छूने में सफल होते हैं। आईपीएल 2025 में भी कुछ युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए हैं आइए उनपर नज़र डालते हैं।

वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे बिहार के 14 वर्षीय लाल वैभव सूर्यवंशी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंद में आतिशी शतक जड़कर पूरे देश के चहेते बन गए। वैभव ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़कर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। चार मैच की चार पारियों में वैभव 151 रन 37.75 के औसत और 209.72 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 16 छक्के जड़े हैं।

विग्नेश पुथुर
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में केरल के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पुथुर दुर्भाग्यशाली रहे और 5 मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए। वो 5 मैच में कुल 6 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।

प्रियांश आर्य
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे दिल्ली के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 10 मैच की 10 पारियों में 346 रन बनाए हैं। प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक जड़कर हाहाकार मचा दिया था। उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य का सितारा माना जाने लगा है। वो सीजन में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 103 रन रहा है।

अनिकेत वर्मा
उत्तरप्रदेश के झांसी से ताल्लुक रखने वाले अनिकेत वर्मा फिनिशर के रूप में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अनिकेत ने 10 मैच में एक बार नाबाद रहते हुए 190 रन 27.14 के औसत और 161.02 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। 74 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

आयुष महात्रे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बीच सीजन चोटिल रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल होने वाले 17 वर्षीय आयुष महात्रे भले ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं लेकिन उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है। वो तीन पारियों में 7, 30, 32 रन बनाए हैं।

ओडिशा में बंद से जनजीवन प्रभावित, मीलों पैदल चलने को मजबूर लोग

'लव एंड वॉर' की शूटिंग के बीच संजय लीला भंसाली के घर पहुंचे आलिया-रणबीर कपूर, राहा को फैंस ने किया मिस

पतियों को घर को घर छोड़ बीच घूमने पहुंच गईं ऐश्वर्या-कैटरीना? वायरल फोटोज में पहनी ऐसी साड़ियां देखते रह गए सब

मान ली बाबा रामदेव की बात तो महीने भर में 10 किलो तक कम होगा वजन, बस फॉलो करें ये डाइट प्लान

हादसे में गंवाए हाथ और पैर, तीन उंगलियों से UPSC देकर IAS बने सूरज

रोहतास में सनसनीखेज मामला; युवा JDU नेता के पिता की बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद की आशंका

8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कितनी बढ़ेगी सैलरी?

18 जुलाई को पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा: अमृत भारत ट्रेन और ₹12,000 करोड़ की योजनाओं का करेंगे ऐलान

बाढ़ के बीच रेलवे ब्रिज के ऊपर चढ़ गया लड़का, फिर खींचने लगा सेल्फी, हैरान करेगा वीडियो

थाईलैंड में महिला का 'डर्टी गेम', बौद्ध भिक्षुओं से बनाती थी संबंध, फिर Video से करती थी ब्लैकमेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited