PSL में अंजान अमेरिकी बल्लेबाज एंड्रीस गॉस ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी

Andries Gous Innings In PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2025) में टी20 क्रिकेट का धमाल जारी है और बल्लेबाज अपना पूरा दबदबा बनाए हुए हैं। रोज नए-नए बल्लेबाजों के नाम सामने आ रहे हैं जो अपनी शानदार पारियों के दम पर पहचान बनाते दिख रहे हैं। हालांकि इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों से ज्यादा विदेशी क्रिकेटर हैं जो अपनी छाप छोड़ने में सफल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। ये हैं बल्लेबाज एंड्रीस गॉस। आइए जानते हैं कि कौन है ये बल्लेबाज और इस्लामाबाद युनाइटेड को उसने कैसी पारी से मैच जिताया।

पाकिस्तान में गरजा अमेरिकी बल्लेबाज
01 / 07

पाकिस्तान में गरजा अमेरिकी बल्लेबाज

पीएसएल 2025 में इस्लामाबाद युनाइटेड को एक और शानदार खिलाड़ी मिल गया है, जो पिछले कुछ मैचों से तो शांत दिख रहा था लेकिन इस बार ऐसी पारी खेली कि सभी गेंदबाज बस देखते रह गए।

इस्लामाबाद और मुल्तान का मैच
02 / 07

इस्लामाबाद और मुल्तान का मैच

पाकिस्तान के शहर मुल्तान में इस्लामाबाद युनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच दिलचस्प PSL 2025 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेजबान मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उस्मान खान की 61 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

इस्लामाबाद युनाइटेड का जवाब
03 / 07

इस्लामाबाद युनाइटेड का जवाब

इस्लामाबाद की टीम के सामने मुल्तान की चुनौतीपूर्ण पिच पर 169 रनों का लक्ष्य था। उनकी तरफ से टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 17.1 ओवर में कुल 3 विकेट के नुकसान पर मैच जिता दिया।

अमेरिकी बल्लेबाज का कहर
04 / 07

अमेरिकी बल्लेबाज का कहर

आमतौर पर हर अगले मैच में इस्लामाबाद की तरफ से ओपनर साहिबजादा फरहान बेहतरीन पारियां खेल रहे थे, लेकिन फरहान इस बार सिर्फ 22 रन बना सके, जबकि दूसरे ओपनर अमेरिका के एंड्रीस गॉस इस बार गरज उठे। पिछले 3 मैचों से फ्लॉप हो रहे एंड्रीस ने इस मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।

चौके और छक्कों की बरसात
05 / 07

चौके और छक्कों की बरसात

एंड्रीस गॉस जैसे लय में आने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अपनी धुआंधार 80 रनों की पारी के दौरान 177.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और इस दौरान 5 शानदार छक्के और 6 चौके भी लगाए।

दक्षिण अफ्रीका में हुआ है जन्म
06 / 07

दक्षिण अफ्रीका में हुआ है जन्म

एंड्रीस गॉस वैसे तो अमेरिका की क्रिकेट टीम से खेलते हैं लेकिन उनका जन्म 24 नवंबर 1993 को दक्षिण अफ्रीका के वेलकोम में हुआ था। वो एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। उन्होंने पिछले ही साल अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।

इस्लामाबाद अब तक अपराजित
07 / 07

इस्लामाबाद अब तक अपराजित

इस्लामाबाद युनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग में इस समय बेहतरीन अंदाज में दबदबा बनाया हुआ है। वो अपने 5 में से सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुके हैं। अंक तालिका में वे 10 अकों के साथ मजबूती से शीर्ष पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited