दो ड्रोन गिरे थे लेकिन... PSL खिलाड़ी का विस्फोटक खुलासा, पाकिस्तान क्रिकेट हुआ शर्म से लाल
PSL Cricketer Revelation On Drone Attacks In Pakistan: पाकिस्तान और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) की इन दिनों किसी ना किसी चीज को लेकर लगातार फजीहत हो रही है और उनके पास कहने को कुछ नहीं है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर जवाबी हमले के तहत चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमले किए जिसमें रावलिपंडी में उनका सेना मुख्यालय भी शामिल था। इस दौरान खबरों के मुताबिक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को भी भारी नुकसान पहुंचा जिसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को तुरंत स्थगित कर दिया गया। इन सब चीजों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनका देश स्थानीय और विदेशी खिलाड़ियों को लगातार धोखा देता रहा। अब एक विदेशी क्रिकेटर ने उनकी पोल खोल दी है।

PSL के विदेशी खिलाड़ियों के साथ धोखा
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को भारी क्षति पहुंचाई है जिसने पाकिस्तान की जड़ें हिलाकर रख दी हैं। इन हमलों के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट पर भी गहरा प्रभाव पड़ा। रावलपिंडी में मैच से ठीक पहले भारतीय ड्रोन हमले से रावलपिंडी स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचा जिसके तुरंत बाद टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट करने का फैसला किया गया, लेकिन अब एक विदेशी क्रिकेटर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और हर मोर्चे पर पाकिस्तान को पस्त किया है। उनके सैन्य व आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाने में सफलता हासिल की है।

रावलपिंडी पर भी हुआ था हमला
भारतीय सेना द्वारा रावलपिंडी को भी निशाना बनाया गया था जहां पाकिस्तान सेना के मुख्यालय स्थित है। वहीं, बताया जाता है कि उस ड्रोन अटैक में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को भी भारी नुकसान पहुंचा जहां पीएसएल का मैच उसी शाम को ही खेला जाना था। आनन-फानन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल को स्थगित करके बाद में उसे यूएई में कराने का निर्णय लिया।

खिलाड़ियों को अंधेरे में रखा गया
यहां हैरानी वाली बात ये रही कि पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश-विदेश के तमाम खिलाड़ी जो पीएसएल में खेल रहे हैं उनको सभी गतिविधियों को लेकर अंधेरे में रखा गया।

बांग्लादेशी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा
पीएसएल 2025 में खेल रहे बांग्लादेश के क्रिकेटर रिशाद होसैन ने कई खुलासे करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट की धज्जियां उड़ा दी हैं। उन्होंने क्या कुछ कहा है, आइए जान लेते हैं।

वो चाहते थे हम कराची में खेलते रहें
रिशाद होसैन ने खुलासा किया कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बाहर चल रहे हालातों से हमको दूर रखा। पाकिस्तान पर ड्रोन अटैक हो रहे थे लेकिन पीसीबी हमको मनाने में लगा था कि हम यहां रुके और पूरा टूर्नामेंट खेलकर ही जाएं।

खिलाड़ियों ने कर दिया विरोध
रिशाद ने बताया कि इस चर्चा के दौरान खिलाड़ियों ने विरोध कर दिया और सभी ने पाकिस्तान जल्द से जल्द छोड़ने की इच्छा जताई। बाद में ये तय हुआ कि दुबई में खेलना ही सही विकल्प रहेगा।

हमले हो रहे थे और परिवार सदमे में था
जहां भारतीय सेना पाकिस्तान के मुख्य सैन्य और आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही थी, उसी बीच पाकिस्तान में खलबली मची थी। राशिद होसैन ने बताया कि जब भी मैं खेलने जाता हूं मेरा परिवार चिंतित रहता है। उन हालातों में मैंने अपने परिवार को किसी तरह शांत किया।

केएल राहुल की सेंचुरी पर सामने आई अन्ना की पहली प्रतिक्रिया

गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले ही मैच में बना दिया इतिहास

भरी जवानी में भी दाढ़ी पर नहीं आते बाल? काली-घनी बीयर्ड के लिए लड़के ट्राई कर लें ये वाले नुस्खे

डोनट के बीच में छेद क्यों किया जाता है, बड़े-बड़े भुक्खड़ भी नहीं जानते, मगर आप जान लीजिए

ये है मोहब्बतें की रूही को 12वींं में मिले इतने नंबर, एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी जलवा

अमेरिका को ईरान ने बताकर किया था एयरबेस पर हमला- ट्रंप का दावा, कहा- 14 मिसाइल में से 13 को मार गिराया

एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइजेट...ईरान के अमेरिकी एयरबेस पर हमले के बाद फ्लाइट सर्विस पर पड़ा बड़ा असर, कई रद्द, कुछ डायवर्ट

इधर ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर बोला हमला, उधर व्हाइट हाउस में मीटिंग हो गई शुरू; आज रात कुछ बड़ा कर सकते हैं ट्रंप

पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

MP वालों के लिए अच्छी खबर... अब हॉस्पिटल में ही मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, नहीं करनी होगी बेवजह दौड़भाग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited