IPL 2025 को लेकर चिंता में SRH, इन दो विदेशी स्टार्स में किसी एक को चुनना होगा
SRH IPL 2025 Retention: इस बार आयोजित होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की हर जगह चर्चा है। ये आम नीलामी से अलग एक बड़ी नीलामी होगी जहां अधिकतर टीमों के खिलाड़ी एक बार फिर बिकने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। टीमों के पास सिर्फ चुनिंदा विकल्प होंगे कि वे अपने कुछ पुराने धुरंधरों को रिटेन कर लें। ऐसी स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे बड़ी दुविधा में फंस गई है।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए साल के अंत में होने वाली मेगा नीलामी को लेकर तमाम तरह की बातें हैं और फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है। टीमों को अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को छोड़ना होगा और कुछ ही खिलाड़ियों को वो अपने साथ बरकरार रख सकेंगे। यानी एक बार फिर आईपीएल टीमें नए रूप में नजर आएंगी।और पढ़ें
सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी रोकने की छूट
आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले के नियम बड़े सख्त रहे हैं। इनमें सबसे सख्त रूल है कि आप सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकते हैं। ऐसे में पिछली बार अपने अधिकतर विदेशी धुरंधरों के दम पर दुनिया को चौंकाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में आ गई है क्योंकि उसके पास शानदार विदेशी खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है और टीम की ओनर काव्या मारन के लिए नीलामी से पहले बड़ी चुनौती होगी।और पढ़ें
हैदराबाद में कितने विदेशी खिलाड़ी
हैदराबाद फ्रेंचाइजी की मौजूदा टीम के विदेशी खिलाड़ी इस प्रकार हैं- कप्तान पैट कमिंस, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिच क्लासेन, ट्रेविस हेड, मारको येनसेन और फजलहक फारुकी।
सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों पर टीम की नजर
इन विदेशी खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान पैट कमिंस को तो RTM (राइट टू मैच कार्ड) के जरिए नीलामी के दौरान दोबारा खरीद लेगी ये पक्का है। लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनमें से एक को चुनना मुश्किल बन गया है। ये खिलाड़ी हैं ट्रेविस हेड और हेनरिच क्लासेन।
ट्रेविस हेड का पिछला धमाल
आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड के धमाल को भला कैसे भूला जा सकता है। वो 15 मैचों में 191.55 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाने में सफल हुए थे और अपनी टीम के हाइएस्ट स्कोरर भी रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में वो दुनिया के नंबर.1 टी20 बल्लेबाज भी हैं।और पढ़ें
हेनरिच क्लासेन का अनुभव
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी हेनरिच क्लासेन हैदराबाद के मध्यक्रम में सबसे मजबूत बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक शानदार विकेटकीपर भी हैं। क्लासेन 16 मैचों में 479 रन बनाकर हैदराबाद के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। इसके अलावा विकेट के पीछे भी वो शानदार रहे थे।
दोनों में किसको चुनेगी हैदराबाद
हैदराबाद की टीम इन दो धाकड़ खिलाड़ियों में ट्रेविस हेड को चुन सकती है क्योंकि उन्होंने पिछले टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा के साथ तालमेल बनाकर जो एक के बाद एक रिकॉर्ड स्कोर खड़े किए उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं अगर नियमों में फेरबदल हुए और दो RTM की सुविधा मिली तो हैदराबाद नीलामी में पैट कमिंस और क्लासेन दोनों को वापस टीम में शामिल कर लेगी।और पढ़ें
सीन की आड़ में इस एक्टर ने 5 मिनट तक किया था Rekha को LIPLOCK KISS, शूटिंग के बाद बंद नहीं हुए थे एक्ट्रेस के आंसू
IPL के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर, टॉप-2 में किंग और प्रिंस
इस देश में लगता है दुल्हन का बाजार, मनपसंद बीवी खरीदकर घर ले जाते हैं लड़के
पाकिस्तान में किस नदी को भारत की गंगा जैसा पवित्र मानते हैं, भारत से है कनेक्शन
दुनिया के क्रूरतम शासकों का देश भी रहा है Iran, सबसे ज्यादा किस जानवर का दूध पीते हैं ईरान के लोग
PAK vs ENG 1st Test Pitch Report, Weather: भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
एआई क्या है और कैसे करता है काम? जानें AI प्रणाली के बारे में सबकुछ
Hina Khan इस तरह मनीष मल्होत्रा के शो की खातिर बनीं हुस्न परी, ताहिरा कश्यप ने भी माथे पर किस कर जताया प्यार
राजस्थान के दौसा में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत; पांच घायल
Navratri 2024 5th Day, Maa Skandamata Aarti Lyrics, Puja Vidhi: नवरात्रि का पांचवां दिन, करें स्कंदमाता की पूजा, जान लें आरती, मंत्र, कथा समेत सारी जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited