टेम्बा बावुमा ने तोड़ा 104 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल से चल रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम किया। कप्तान टेम्बा बावुमा का नाम हमेशा के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। बावुमा दक्षिण अफ्रीका को किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पहले कप्तान हैं। इस सफलता की राह में चलते हुए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 104 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

बावुमा ने जीते 10 टेस्ट में 9 टेस्ट
01 / 05

बावुमा ने जीते 10 टेस्ट में 9 टेस्ट

​बावुमा ने अबतक अपने करियर में 10 टेस्ट मैच में कप्तानी की है जिसमें से 9 में उन्हें जीत मिली है और एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

बने ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान
02 / 05

​बने ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान

बावुमा इंग्लैंड के पर्सी चैपमैन के बाद टेस्ट इतिहास में 10 मैच में कप्तानी करते हुए 9 में जीत दर्ज करने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं। इंग्लैंड की कप्तानी संभालते हुए चैपमैन ने 1920 के दशक में ये कारनामा किया था। हालांकि उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

10 टेस्ट में अजेय रहने वाले दूसरे कप्तान
03 / 05

10 टेस्ट में अजेय रहने वाले दूसरे कप्तान

​टेन्बा बावुमा ऑस्ट्रेलिया के वॉरविक आर्मस्ट्रॉन्ग के बाद अपने कप्तानी करियर के पहले 10 टेस्ट में अजेय रहने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं। आर्मस्ट्रॉन्ग ने साल 1920-21 में कप्तानी करते हुए ये कारनामा किया था।

तोड़ा 104 साल पुराना रिकॉर्ड
04 / 05

तोड़ा 104 साल पुराना रिकॉर्ड

बावुमा ने वॉरविक आर्मस्ट्रॉन्ग का रिकॉर्ड 10 में से 9 टेस्ट मैच जीतकर तोड़ दिया। वॉरविक को 10 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 8 में जीत मिली थी और दो मैच ड्रॉ समाप्त हुए थे। वहीं बावुमा को 10 में से 9 में जीत मिली और एक मैच ड्रॉ समाप्त हुआ।

इतिहास में दर्ज हुआ नाम
05 / 05

इतिहास में दर्ज हुआ नाम

टेम्बा बावुमा का नाम दक्षिण अफ्रीका को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान के रूप में दर्ज हो गया है। ये उपलब्धि उन्होंने अजेय रहते हुए हासिल की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited